भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह हो सकती है गिरफ्तार , अदालत ने जारी किया गैर जमानती वारंट

Oplus_131072

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। बिहार के एक अदालत ने भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अदाकारा अक्षरा सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है जिसके बाद से भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के गिरफ्तार होने की अटकलें तेज हो गई है ।


मामला बिहार से जुड़ा है । बिहार के खगड़िया जिले के एक अदालत ने भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है । बताते चलें की ये मामला 2018 का है जब खगड़िया जिले में शाहिद किशोर किशोर कुमार के याद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । ये आयोजन खगड़िया के जेएनकेटी मैदान में आयोजित था । इस कार्यक्रम में अक्षरा सिंह का उपस्थित होना प्रायोजित था जिस संदर्भ में भोजपुरी की चर्चित अदाकारा अक्षरा सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि मैं बिहार आ रही हूं लेकिन कार्यक्रम में अक्षरा सिंह नहीं पहुंची उसके बाद वहां जमकर बवाल हुआ था । अक्षरा सिंह के नहीं पहुंचने से हुए बवाल में लाखों रुपए का बवाल हुआ था । इस बवाल में टेंट और साउंड संचालकों का भी भरी नुकसान हुआ था ।
अक्षरा सिंह की जमानत याचिका पहले ही हो चुकी है खारिज
न्यायालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुश्री शिखा मिश्रा , न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी द्वारा सुनवाई के दौरान मामले को सही पाया गया और 6 सितंबर 2024 को इस संबंध में भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया है । बताते चलें की उक्त मामले में अक्षरा सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पहले ही न्यायालय द्वारा अस्वीकृत कर दी गई है ।