औरंगाबाद :देव थानाध्यक्ष ने थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के देव थानाध्यक्ष विकास कुमार ने मंगलवार को देव थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में थानाध्यक्ष ने वर्तमान के कांडों के बारे में जानकारी ली। किसे कितना केस मिला है और केस की प्रगति क्या है इसकी जानकारी ली गई। कितने केस लंबित है। मासिक अपराध गोष्ठी वरीय पदाधिकारी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए अनुसंधानकर्ता त्वरित कार्रवाई करे । इसके लिए पुलिस मुख्यालय से लेकर एसपी का भी स्प्ष्ट निर्देश है।
थानाध्यक्ष विकास कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियाद लेकर थाना आता है और वो पहले आपके पास आता है तो उनकी समस्या को अच्छे से सुने उसके बाद कानून सम्मत कार्रवाई करें। थानाध्यक्ष ने युवा पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि वर्तमान में पुलिसिंग में तकनीकी रूप से कई बदलाव आए हैं। आपमें काबिलियत है बेहतर पुलिसिंग से जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास करें। बैठक में एसआई सुशील कुमार, एसआई राहुल कुमार, एसआई सूरज कुमार, एसआई नीतीश कुमार, एएसआई मुकेश कुमार, एएसआई धर्मेंद्र सिंह, एएसआई विश्वजीत कुमार, एएसआई सुरेश प्रसाद आदि मौजूद थे।