औरंगाबाद :प्रखंड प्रमुख कार्यालय मे लगा सुझाव एवं शिकायत पेटी,ग्रामीणों से सहयोग की अपील
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के लोगों को अब अपनी समस्याओं को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्रमुख कार्यालय के पास में प्रखंड प्रमुख कांति देवी की ओर से आम जन की सुझाव एवं शिकायतों के लिए जन शिकायत पेटी लगाई गई है।प्रमुख रूप से प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय के शिकायत के समाधान के लिए शिकायत पेटी लगाई गई है। इस पेटी में लोग अपनी समस्याओं सहित सुझाव को लेकर पत्र भी इसमें डाल सकेंगे। एक सप्ताह के बाद इस बाक्स में डाली गई समस्याओं सहित सुझावों पर गौर किया जाएगा। आने वाली समस्याओं का हल भी किया जाएगा। मंगलवार को पंचायत समिति प्रतिनिधियों से बैठक कर एक नई पहल की है, जिसमें प्रखंड के 15 पंचायत के शिकायत व सुझाव पेटी में आने वाली समस्याओं का हल किया जाएगा।
प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश लाल ने बताया कि सुझाव व शिकायत बाक्स लगाने का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं को सुनना और उनका शीघ्र हल करना प्रमुख तौर पर रहेगा । उन्होंने बताया कि वह खुद व पंचायत समिति सदस्य इन सब बातों पर नजर रखेंगे। यहां प्राप्त शिकायत पत्रों को प्रमुख खुद उसे देखेंगे एवं संबंधित विभागों को कार्रवाई का निर्देश देंगे। ग्रामीण इस नई व्यवस्था को बल दें। यही वह रास्ता है, जो समस्याओं के समाधान में मील का पत्थर साबित होगा। यह काम बिना लोगों के पर्याप्त समर्थन के संभव नहीं, पर खुशी की बात है कि अपेक्षा से अधिक ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा है। इस शिकायत पेटी में आनेवाले शिकायत पत्र को संबंधित विभाग तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य ब्रजेश यादव,अमन कुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे।