Aurangabad :(ओबरा)जहर खाने से हुई मौत मामले में एक युवक ने किया आत्मसमर्पण

0
IMG-20240911-WA0031

Magadh Express:औरंगाबाद जिले में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष ओबरा को सूचना प्राप्त हुआ कि सदर अस्तापल औरंगाबाद में ओबरा निवासी प्रेम कुमार सोनी उम्र 45 वर्ष, पे०-स्व० श्याम सुंदर प्रसाद सोनी की पुत्री का जहर खाने से मृत्यु हो गया तत्पश्चात् उक्त के संबंध में थानाध्यक्ष ओबरा द्वारा ओबरा थाना कांड सं0-373/24 दिनांक-01.09. 2024, धारा-103 (1)/123/3 (5) बी०एन०एस० के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुये काण्ड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस काण्ड के अनुसंधान में पुलिस द्वारा लगातार छापामारी किये जाने पर दिनांक-10.09.24 को 01. सागर कुमार विश्वकर्मा उर्फ राजा उर्फ गोलू कुमार उर्फ सागर कुमार, पे०-रामजन्म विश्वकर्मा सा०+थाना-ओबरा, जिला-औरंगाबाद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किये जिसे विधिवत् गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात् अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। साथ ही साथ घटनास्थल के आसपास सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं घटनास्थल के संदर्भ में गुप्तचर से लगातार सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है। इस काण्ड के अनु०कर्त्ता पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष अजय कुमार ओबरा थाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed