औरंगाबाद :जमीनी विवाद को लेकर कलयुगी पुत्र ने किया पिता की हत्या

0
c1adabb5-2ce3-430b-8b15-5fcada791f01

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखण्ड के कासमा थाना क्षेत्र के अरथुआ गांव में अपने ही कलयुगी बेटे ने कुछ लोगों के साथ मिलकर 60 वर्षीय पिता अर्जून नोनिया को हत्या कर दिया गया। सदर एसडीपीओ टू अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात में बेटे द्वारा पिता की हत्या कर दी गई।मृतक के सर पर किसी ठोस वस्तु से मारकर मौत के घाट उतारा गया।घटनास्थल से एक लकड़ी का मोटा टुकड़ा बरामद किया गया है जिसपे खून लगा हुआ है।

हत्या का आरोप अपने ही बड़े बेटे योगेंद्र चौहान पर लगाया जा रहा है। जो कि जमीनी विवाद को लेकर हुआ है। अभी योगेंद्र चौहान फरार है। शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया। और एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल का जांच कर रही है। हत्यारा जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा। मृतक के परिजनों को रो- रो कर बुरा हाल है। वहीँ पुलिस कार्यवाई में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed