औरंगाबाद :चातर मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में मामी की हुई मौत, भांजा घायल ,रेफर

0
7db7a14d-a642-4b6b-a2cc-e3a0125f7c02

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के रफीगंज- शिवगंज पथ के चातर मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में देव थाना क्षेत्र के बनिया गांव निवासी विकास कुमार की 23 वर्षीय पत्नी पिंकी कुमारी की मौत एवं देव मोड के नीमा गांव निवासी मुन्ना सिंह के 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार घायल हो गये। दोनों को 112 पुलिस के द्वारा रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह के द्वारा पिंकी कुमारी को मृत्यु घोषित कर दिया और रोहित कुमार को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया। सूचना मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर कागजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम हेतु औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतिका के ससुर बिगन सिंह ने कहा कि मामी और भांजा दोनों बाइक से रफीगंज में गिल्टी का इलाज करवाने आ रहे थे। चातर मोड़ के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हो गई। मृतिका का डेढ़ साल की पुत्री अंशिका कुमारी पूरी तरह बेसहारा हो गई। सूचना मिलते ही देव प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश लाल,रफीगंज प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार उर्फ छोटे सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार बर्मा, उप मुखिया नरेश कुमार बर्मा, पैक्स अध्यक्ष ओम प्रकाश उर्फ गुड्डू यादव, रफीगंज अस्पताल में पहुचकर परिजनों को सांत्वना दिये और हर तरह का मदद का आश्वासन दिए। अंचलाधिकारी रामकुमार रमन ने बताया कि कागजी प्रक्रिया के बाद सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा की राशि दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed