औरंगाबाद :प्रेम प्रसंग से नाराज परिजनों ने दिया घटना को अंजाम ,महेंद्र यादव हत्याकांड में 5 अभियुक्त गिरफ्तार,पुलिस ने काण्ड का किया उद्भेदन

0
37d8e5ca-8f53-461c-b017-65fb7a26dfba

मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिले में दिनांक-27.11.23 को प्रातः 07:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लोहसी टोले मुर्गी विगहा के पास उत्तर कोयल नहर के उत्तरी चाट पर एक शव पड़ा हुआ है। उक्त सूचना का सत्यापन हेतु तत्काल थानाध्यक्ष, मदनपुर घटनास्थल पर पहुंचे तो एक अज्ञात व्यक्ति का शव, जिसका उम्र करीब 32 वर्ष पाये। उक्त शव के देखने पर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला होना पाया गया, परन्तु शव की पहचान नहीं हुआ। तत्पश्चात् थानाध्यक्ष, मदनपुर द्वारा उक्त शव का अन्त्य परीक्षण कराया गया तथा शव की पहचान हेतु 72 घंटा के लिए सुरक्षार्थ रखा गया और शव की पहचान हेतु प्रचार-प्रसार किया गया।

दिनांक-28.11.23 को प्रातः शव की पहचान महेन्द्र यादव ,पिता तेजनारायण यादव ,ग्राम छालीदोहर, थाना मदनपुर ,जिला औरंगाबाद रूप में उसके परिजनों द्वारा पहचान की गई। जिसके बाद परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी के 05 नामजद अभियुकतों के विरूद्ध मदनपुर थाना काण्ड सं0-517/23, दिनांक-28.11.23, धारा-302/201/34 भा०द०वि० दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन व अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में उक्त घटना का तकनीकी व मानवीय अनुसंधान कर काण्ड का उद्भेदन करते हुए दिनांक 03.12.23 को कुल 07 अभियुक्तों में 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को अभियुक्त कुन्दन समीर की निशानदेही पर घटनास्थल के समीप उत्तर कोयल नहर स्थित पानी के नीचे से बरामद किया गया है।

अनुसंधान के क्रम में तथ्य सामने आया है कि मृतक महेन्द्र यादव अभियुक्त कुन्दन उर्फ समीर सिंह भोक्ता की बहन से बातचीत किया करता था। इस क्रम में दिनांक-28.11.23 को अभियुक्तों द्वारा लड़की के माध्यम से कॉल करवाकर महेन्द्र यादव को ग्राम नीगीडीह बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया तथा मोटरसाईकिल से ले जाकर उत्तर कोयल नहर किनारे हत्या कर फेक दिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम कुन्दन उर्फ समीर सिंह भोक्ता पिता दुःखी सिंह भोक्ता,अनिल सिंह भोक्ता पिता दुःखी सिंह भोक्ता दोनों ग्राम नीगीडिह थाना मदनपुर,राकेश रिकियासन पिता स्व० रामबरन भुईया,सुनील रिकियासन पिता रामचन्द्र रिकियासन दोनो सा० आजाद विगहा,संदीप सिंह भोक्ता पिता प्रमोद सिंह भोक्ता ग्राम कनौदी थाना मदनपुर सभी जिला औरंगाबाद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed