औरंगाबाद :अवैध खनन पर एसपी ने थानाध्यक्षों को दिया सख्त निर्देश ,अवैध खनन को रोकने के लिए छः (6) अस्थायी पिकेट का निर्माण किया गया
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु, अवैध खनन माफियाओ का अपराधिक इतिहास प्राथमिकी तथा कांड दैनिकी में अंकित करने, अवैध खनन में प्रयुक्त वाहन का परमिट तथा चालक का ड्राईविंग लाईसेंस रद्द करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया औरंगाबाद स्वप्ना गौतम मेश्राम के द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को सक्त दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के निर्देशन में औरंगाबाद जिला में सभी थानों के द्वारा अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। फिर भी ऐसा देखा जा रहा है कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों के द्वारा एक ही रजिस्ट्रेशन नम्बर की गाड़ी को बार-बार अवैध खनन में प्रयोग किया जा रहा है, साथ ही पूर्व से अवैध खनन अधिनियम में अभियुक्त / चालक बेल प्राप्त करने के उपरांत पुनः अवैध खनन में संलिप्त होने के मामले भी प्रकाश में आए है।
पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद के द्वारा उक्त मामलों को काफी गंभीरता से लिया गया तथा जिन-जिन थाना क्षेत्रों में अवैध खनन / परिवहन की सूचना सामने आ रही थी उन सभी थाना क्षेत्रों में अवैध खनन को रोकने हेतु विशेष चेक पोस्ट/पिकेट को बनाया गया है, तथा उसका नियमित रूप से संचालन करने के लिए उक्त चेक पोस्ट पिकेट में पदाधिकारी/कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। अवैध खनन को रोकने के लिए छः (6) अस्थायी पिकेट का निर्माण किया गया है। जैसे-बारुण, नवीनगर, बड़ेम ओपी, रिसियप, दाउदनगर, उपहारा,अवैध खनन में संलिप्त सभी अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास पता कर प्राथमिकी तथा कांड दैनिकी में अंकित करने का निर्देश दिया गया है ताकि अवैध खनन / परिवहन माफियाओ को तुरंत बेल ना मिले तथा उन्हें अधिक से अधिक सजा दिलाया जा सके।
अवैध खनन एवं परिवहन की जाँच के क्रम में दोषी पाये जाने वाले चालक के ड्राईविंग लाईसेंस को निलंबित / रद्द करने तथा प्रयुक्त वाहनों के परमिट को निलंबित / रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।गैर नीलामी घाटों के मार्गो को अवरूद्ध किया गया ताकि अवैध खनन का परिचालन नही हो सके।अवैध खनन को रोकने के लिए जिला पुलिस को तीन (3) गाड़ियां उपलब्ध कराया गया है ताकि बालू माफियाओं पर निगरानी रखी जा सके।ड्रोन के माध्यम से भी अवैध खनन पर लगातार निगरानी रखी जा रही।खनन माफियाओं के विरुद्ध PMLA का प्रस्ताव SHO, SDPO के माध्यम से समर्पित करने के लिए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा निर्देश दिया गया हैं।गैमन पुल पर चेक पोस्ट का निर्माण DTO (जिला परिवहन पदाधिकारी) व खनन पदाधिकारियों के उपस्थिति में किया गया.