औरंगाबाद :बिहार में ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांति ,नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन की क्षमता में होगा विस्तार ,स्टेज-2 के तहत 800 मेगावाट की तीन नई इकाइयां होगी स्थापित

0
49b8847e-654d-4a5b-bbb4-04f31959d557

मगध एक्सप्रेस :-बिहार को ऊर्जा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मिलने जा रही है। औरंगाबाद एनटीपीसी नबीनगर में बिजली उत्पादन क्षमता को दोगुना करने की योजना बनाई गई है। प्रेस वार्ता करते हुए परियोजना प्रमुख और कार्यकारी निदेशक एल.के.बेहेरा ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताएं की वर्तमान में नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन की कुल क्षमता 1980 मेगावाट है।जिसे बढ़ाकर 4380 मेगावाट किया जाएगा। इसके लिए स्टेज-2 के तहत 800 मेगावाट की तीन नई इकाइयां स्थापित की जाएंगी।

इस विस्तार से बिहार को अधिक बिजली उपलब्ध होगी और राज्य आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा। इस परियोजना में अत्याधुनिक अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस तकनीक से उच्च तापमान और दबाव पर बिजली उत्पादन संभव होगा, जिससे थर्मल एफिशिएंसी में सुधार आएगा और कम कोयले में अधिक बिजली बनाई जा सकेगी। इसके साथ ही संयंत्र में एयर कूल्ड कंडेंसर सिस्टम भी लगाया जाएगा, जिससे पानी की खपत कम होगी और पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed