औरंगाबाद :जिला योजना भवन में समन्वय समिति की बैठक का आयोजन ,पेंशन, पारिवारिक लाभ, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन राशन कार्ड के लंबित आवेदनों की समीक्षा की यथाशीघ्र निष्पादन करने हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा जिला योजना भवन के सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा औरंगाबाद जिला अंतर्गत आवासीय/जाति/आय/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस एवं जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र इत्यादि से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की गई एवं इसका त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। इसके अतिरिक्त पेंशन, पारिवारिक लाभ, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन राशन कार्ड के लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई एवं इसका यथाशीघ्र निष्पादन करने हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशानिदेश दिए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने का निर्देश दिया गया। डीपीओ आईसीडीएस को आंगनबाड़ी केंद्रों में खराब पड़े शौचालय की सूची कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि अग्रेतर कारवाई की जा सके। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण हेतु भूमि से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया।
इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा जिला विधि शाखा में लंबित CWJC एवं MJC वादों की विभाग वार समीक्षा की गई एवं सभी कार्यालय प्रधानों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को ससमय प्रतिशपथ पत्र दायर कर जिला विधि शाखा में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।इसके अतिरिक्त जिला लोक शिकायत निवारण से संबंधित लंबित मामलों एवं ई कंप्लायंस डैशबोर्ड की समीक्षा की गई एवं सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने विभाग अंतर्गत लंबित मामलों की सूची प्राप्त कर इसका त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।इस बैठक में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभयॅेंद्र मोहन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, वरीय उपसमाहर्ता डॉ फतेह फैयाज, डीएलओ सच्चिदानंद सुमन, वरीय उपसमाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, डीसीएलआर स्वेतांक लाल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।