औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने की ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा,सतत जीवीकोपार्जन योजना अंतर्गत अत्यंत निर्धन लोगों के लिए पशु शेड /बकरी शेड इत्यादि का निर्माण करने का निर्देश

0
a6a93ebb-42b6-4641-951e-f2b058dee1e6

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा पीटीए, जेई एवं अन्य पंचायत स्तरीय कर्मियों की टीम बनाकर सभी पंचायतों में सर्वेक्षण कर सोखता के निर्माण हेतु कार्य योजना बनाने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया। इसके अतिरिक्त जिले में शेष सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

मनरेगा की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सतत जीवीकोपार्जन योजना अंतर्गत अत्यंत निर्धन लोगों के लिए पशु शेड /बकरी शेड इत्यादि का निर्माण करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना इत्यादि की समीक्षा की गई एवं लंबित आवासों का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।इस बैठक में उप विकास आयुक्त अभयॅेंद्र मोहन सिंह, निदेशक डीआरडीए कृष्णा कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed