औरंगाबाद :प्रखंड कार्यालय मे उमगा न्यास समिति की बैठक आयोजित

संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड कार्यालय मे प्रखंड विकास पदाधिकारी अवतुल्य कुमार आर्य की अध्यक्षता मे उमगा न्यास समिति की बैठक आयोजित की गई.बैठक मे ऐतिहासिक धार्मिक स्थल उमगा पहाड़ के सर्वांगीण विकास पर चर्चा हुई है.इस दौरान बीडीओ ने बताया कि,उमगा न्यास समिति के सदस्यों के साथ बैठक किया गया.जिसमे पहाड़ पर सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं पहाड़ के निचे से लेकर ऊपर तक श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के के लिए पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर एक प्रस्ताव दिया गया है.
इस प्रस्ताव को क्रियान्वयन कराने हेतु जिला पदाधिकारी औरंगाबाद से पारित करवाने का प्रस्ताव भेजा जायेगा.उन्होंने बताया कि, उमगा पहाड़ 52 देवी देवताओं का शक्तिपीठ है.सरकार इसके सर्वांगीण विकास को लेकर दृढ संकल्पित है.बहुत जल्द यहाँ पर सामुदायिक शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी.इस दौरान मुख्य पुजारी बालमुकुंदानंद पाठक,प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह,मुखिया विवेक कुमार उर्फ़ बाबू,संजीव कुमार सिंह,जिला पार्षद प्रतिनिधि बबलू पासवान,रविन्द्र यादव,राकेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.