औरंगाबाद विभिन्न पंचायत के महादलित टोलों मे हुआ विशेष शिविर का आयोजन

संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस -अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मदनपुर प्रखंड के खिरियावां,चेंई नवादा,नीमा आजन एवं दक्षिणी उमगा पंचायत के महादलित टोलों मे विशेष शिविर का आयोजन किया गया.बीडीओ डॉ.अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया कि,विशेष शिविर का आयोजन जिलाधिकारी औरंगाबाद के निर्देश पर किया जा रहा है.शिविर का मुख्य उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के निमित ग्राम पंचायत के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति टोलों के विकास हेतु मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराना है.

शिविर के माध्यम से जन्म पंजीकरण करना,आधार कार्ड बनाना,प्रधानमंत्री आवास की सुचि मे योजना मे नाम जोड़ना,निर्मित शौचालय के लिए राशि भुगतान करवाना एवं सामुदायिक शौचालय की आवश्यकता का आकलन करना,महादलित टोलों मे पेयजल सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया जायेगा.उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को शिविर मे शामिल होने की अपील की.उन्होंने बताया कि, यह शिवर 07 मार्च से 11 मार्च तक लगाया जायेगा.