यूपी :बड़े हनुमान मंदिर में भक्ति के साथ बही देशभक्ति की धारा

0

मगध एक्सप्रेस :-उतर प्रदेश के प्रयागराज में आजादी के 76 साल पूरे होने और 77 साल में प्रवेश करने के अवसर पर पूरे देश में देश भक्ति की धारा बह रही है। हर तरफ हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रतादिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रयागराज के बड़े हनुमान मंदिर को आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर सजाया गया।मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संगम तट स्थित बड़े हनुमान मंदिर को भी आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर सजाया गया। भगवान हनुमान जी का तीन रंगों में श्रृंगार किया गया। इस दौरान बाघंबरी मठ के महंत बलबीर जी महाराज ने भगवान हनुमान का श्रृंगार करने के साथ महाआरती भी की। इसके अलावा बाघंबरी मठ में भी भगवान भोलेनाथ का आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर श्रृंगार किया गया।

महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने श्रावण मास में श्री बाघम्बरेश्वर महादेव जी का जलाभि‍षेक किया। इसके बाद अनुष्ठान के साथ-साथ भगवान भोलेनाथ को तिरंगे से सजाया। इस दौरान महंत बलबीर ग‍िरी जी महाराज ने कहा, धर्म की मर्यादा का सतत अनुपालन करते हुए, अपनी भाषा और संस्कृति का स्वाभिमान के सहित संवहन करते हुए हम सभी भारतीय अनन्त काल तक अपनी स्वतंत्रता को अक्षुण रखते हुए अपने राष्ट्र में सुखी-स्वस्थ-सम्पन्न एवं आनन्दित रहें। हमारा हरेक कृत्य विश्व कल्याण में ही निहित होवे, ऐसी मंगलमयी कामना के साथ स्वतंत्रता दिवस की अनन्त शुभकामनाएं। वहीं, बाघंबरी मठ स्थित श्री महंत विचारानंद संस्कृत महाविद्यालय उत्तर प्रदेश में महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने राष्ट्रीय ध्‍वज फहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed