औरंगाबाद:मदनपुर मे शांतिपूर्ण माहौल मे सम्पन्न हुआ शहादत का पर्व मुहर्रम

संजीव कुमार –
Magadh Express- हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाला मुहर्रम क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। इस्लामिक कैलेंडर के पहला महीना मुहर्रम की दसवीं तिथि को यह त्योहार मनाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लाठी, भाला, तलवार आदि से लैश होकर करबला मैदान में या अली या हुसैन के नारों के साथ प्रवेश किए और खेल, करतब दिखाते हुए हजरत इमाम हुसैन को याद किया।

प्रखंड क्षेत्र के मदनपुर,इस्लामपुर,खिरियावां, वार,उचौली,पिरवां,मीरगंज चौधरी बिगहा,नगमतिया आदि में करबला मैदान मुहर्रम को लेकर पूरे परवान पर रहा। जबकि बर्छीवीर स्थित वन विभाग नर्सरी के समीप भव्य मेला का आयोजन किया गया।जिसमें कई गांव के खिलाड़ियों द्वारा दर्जनों लोगों की टोली बारी-बारी से करबला मैदान में अपना करतब दिखाया गया।इसके पूर्व शनिवार की दोपहर प्रदर्शनी को लेकर ताजिया को मदनपुर थाना परिसर मे लाया गया।जहाँ पर उत्कृष्ट एवं आकर्षक बनावट के लिए चौधरी बिगहा के ताजिया को प्रथम,मदनपुर को द्वितीय एवं इस्लामपुर को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जंगी ताजिया सहित करबला मैदान में अपने अखाड़े पर पूरी निगरानी रखे हुए थे।

वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती की गई थी।पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र,बीडीओ कुमुद रंजन,अंचलाधिकारी अंजू सिंह, थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा,सलैया थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा सहित तमामा दन्डाधिकारी व पदाधारिकारी विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मुस्तैद रहे।इस दौरान मुखिया हमीद अख्तर उर्फ़ सोनू,मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल सिंह,रंजीत यादव,पैक्स अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह,पूर्व मुखिया सरफराज आलम उर्फ़ बाबू,असफाक अहमद,मोहम्मद राजा,रिंकू शहनवाज़,रंजीत सिंह,मोहम्मद सुल्लू,मोमताज़,भोला आदि सहित सैकड़ों की संख्या मे लोग मौजूद रहे।