औरंगाबाद:बोलेरो गाड़ी से विदेशी शराब बरामद,तीन गिरफ्तार

संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना की पुलिस ने वाहन जांच के क्रम मे एक बोलेरो गाड़ी नम्बर BR44P3104 से विदेशी शराब बरामद किया है। इस मामले मे पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।ए एस आई तारकेश्वर तिवारी समेत सशस्त्र बल के द्वारा रामनगर गांव के समीप वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान यह कार्रवाई की गयी।मौके से गिरफ्तार लोगों मे पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के टेटा गांव निवासी चंदन तिवारी तथा पलामू जिला के दंगवार थाना क्षेत्र के लभार गांव निवासी सूरज यादव तथा औरंगाबाद जिला के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के एगहारा गांव निवासी प्रिंस कुमार सिंह शामिल है।
मामले मे नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया की रामनगर गांव के समीप वाहन जांच की जा रही थी। इस दौरान बोलेरो गाडी को रुकने का इशारा किया गया। इस दौरान गाडी सवार भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस के जवान ने तत्परता से बोलेरो गाड़ी को रोक लिया। इस दौरान बोलेरो गाडी की तलाशी मे 180 एम एल के चार बोतल ब्लू स्ट्रोक व्हिस्की विदेशी शराब तथा 1बोतल हंड्रेड पाईपर अंग्रेजी शराब तथा 750 एम एल के 20 लिटर स्प्राईट बरामद की गयी। शराब तथा बोलेरो गाड़ी नम्बर BR44P3104 को जप्त कर थाना लाया गया है।मामला दर्ज कर उक्त तीनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।