aurangabad crime :- सवा कट्ठा जमीन के लिए भतीजे ने गोली मारकर कर दी चाचा की हत्या

0
Picsart_22-09-03_16-07-45-325

Aurangabad – औरंगाबाद में सवा कट्ठा जमीन के लिए भतीजे ने अपने चाचा की गोली मारकर1 हत्या कर दी । मृतक सीआरपीएफ का जवान बताया जा रहा है जो छुट्टी पर घर आया था।

घटना के बाद बिलखते परिजन

घटना औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के जमुआंवा गांव का है जहाँ छुट्टी में आए एक सीआरपीएफ जवान की उसी के भतीजे ने महज सवा कट्ठा जमीन के लिए गोली मारकर हत्या कर दी ।मृतक 40 वर्षीय राजू कुमार उर्फ विजय सिंह जमुआंवा गांव का निवासी बताया जाता है ।

छुट्टी में घर आया था सीआरपीएफ का जवान

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वह छुट्टी में आया हुआ था। शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ और उसे गोली मार दिया गया और घटनास्थल पल ही उनकी मौत हो गई । गोली मारने का आरोप मृतक के भतीजे पर ही है । बताया जाता है कि काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था । इससे पहले भी विवाद हुआ था । उसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है । घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले जवान की लाठी डंडे से पिटाई की गई जिसके बाद सीआरपीएफ जवान को उसी के भतीजे ने गोली मारकर हत्या कर दी ।

घटना की सूचना मिलते ही मनोज कुमार गुप्ता एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं । आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है । पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है ।

एक गिरफ्तार ,बंदूक भी बरामद

इस संबंध में जानकारी देते हुए दाउदनगर थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि जमीनी विवाद में हत्या की गई है । थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है और एक दो नाली बंदूक भी बरामद किया गया है । गिरफ्तार युवक का नाम अमित कुमार बताया जा रहा है ।

Reported by omprakash kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed