औरंगाबाद : लेखक बसंत पाण्डेय की पुस्तक कविता कुंज का हुआ लोकार्पण,पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा -मेरी शुभ कामना है कि कवि के हृदया निझेर से कविता की अविरल धारा निःसृत होता रहे जिस में साहित्य जगत आप्लाविता होता रहे
Magadh Express :-औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत के सीता लाल गली निवासी श्री बसंत पाण्डेय की पुस्तक कविता कुंज का लोकार्पण औरंगाबाद शहर के प्रतिष्ठित होटल शुभम इंटनेशनल के सभागार में भाजपा के पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव ने किया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष सह साहित्यकार सिद्धेश्वर सिंह ने किया ,जबकि कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी आलोक कुमार सिंह ने किया । इस दौरान धनंजय पाण्डेय ने मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव को शॉल और सूर्य मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
पुस्तक लोकार्पण समारोह सह प्रबुद्ध सम्मेलन में भाजपा के पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव ने लोकार्पण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की एक बड़ी आबादी को कोरोना जैसी महामारी में गरीब परिवार के लोगो को राशन मुहैया कराया गया । कल तक लोग चूल्हा पर खाना बनाया करते थे उन्हे गैस कनेक्शन देकर प्रधानमंत्री जी ने सुविधा मुहैया कराया ।कल तक भारत किसी भी बीमारी में अन्य देशों से उसकी दवाएं मंगवाता था लेकिन आज कोरोना जैसी महामारी में भारत ने अपनी दवा बनाकर देश के करोड़ों आबादियों की जान बचाई और कई देशों में कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए टीका उपलब्ध कराया । कल तक देश के प्रधानमंत्री अन्य देशों की चाकरी करते थे लेकिन आज का भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर तरह के विकास की ओर आगे बढ़ा है ।
आज अन्य देश किसी भी मामले में भारत की ओर देखता है ।भारत में आईटी के क्षेत्र में विकास हुआ है ,कल तक लोग दो तीन मोबाइल कंपनियों को जानते थे ,आज सैकड़ों मोबाइल कंपनियां भारत में कार्य कर रही है और लोगो को रोजगार के साथ साथ आत्म निर्भरता के क्षेत्र में बढ़वा दिया जा रहा है । लघु उद्योग,कुटीर उद्योग के माध्यम से लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें लोन दिया जा रहा है , वहीं जनधन के माध्यम से करोड़ों गरीब लोग जो समाज के अंतिम पंक्ति में है उन्हे न सिर्फ खाता खुलवाया गया बल्कि उनके बैंक खाता में एक मुश्त राशि देकर उन्हें सहायता दी गई है ।
इस तरह अन्य योजनाओं के बारे में बोलते हुए पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि आज के कवियों ,साहित्यकारों को भी ऐसी चीजों को समाज में रखना चाहिए जिससे समाज को यह पता चल सके कि देश हमारा किस तरह आगे बढ़ रहा है । कार्यक्रम के अंत में पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि मोह माया छूट जाते है सदा , जन्म से मृत्यु का होता मेल है ।। इस कविता संग्रह में कवि ने अनेक विषयों पर मनन – चिंतन किया है और कई सुन्दर गीत को भी समाहित किया है जिसमें इसमें समरसता भर गई है । कवि का यह प्रयास प्रशंसनीय है । मेरी शुभ कामना है कि कवि के हृदया निझेर से कविता की अविरल धारा निःसृत होता रहे जिस में साहित्य जगत आप्लाविता होता रहे ।
इस दौरान पुस्तक कविता कुंज के लेखक बसंत पाण्डेय ने कहा कि
अतीत के झरोखे से स्मृतियों की आती रश्मियाँ । आलोकित करती है सर्वदा मनुजता की दुनियाँ । महाजनो ये न गतः स पंथा उक्तियाँ और सूक्तियाँ । है प्रेरक शीतल छाया जीवन की कहानियां ।वहीं अध्यक्षता कर रहे सिद्धेश्वर सिंह ने भी साहित्य और राजनीति जैसी जटिल विषय पर अपनी बात रखी ।इस कार्यक्रम में पुस्तक कविता कुंज के संपादक भैरव नाथ पाठक, लेखक बसंत पाण्डेय,भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा,विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद राजन कुमार सिंह,सेवानिवृत शिक्षक मथुरा सिंह,पत्रकार सह अधिवक्ता प्रमेंद्र मिश्रा ,प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह ,सेवानिवृत शिक्षक अजय कुमार ,राजेश पाठक,उज्ज्वल रंजन,अशोक पाण्डेय,शिव नारायण सिंह , प्रोफेसर रामाधार सिंह,संघ के नेता अशोक पाण्डेय,सरस्वती शिशु मंदिर देव के प्राचार्य ज्ञानेश पाण्डेय,भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, मनोज परमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।