औरंगाबाद:नवीनगर में रामनवमी की निकली ऐतिहासिक भव्य व विशाल शोभायात्रा, महिलाओं ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा, जय श्री राम की नारों से गुंजा शहर

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर शहर में रामनवमी के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर गाजे बाजे के साथ ऐतिहासिक भव्य और विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी। रामनवमी की निकली ऐतिहासिक भव्य व विशाल शोभायात्रा में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। शोभा यात्रा के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था चौकस दिखा। चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी पुलिस अफसर एवं जवान ड्यूटी में मुस्तैद देखे गए। शोभायात्रा का प्रारंभ शहर के मंगल बाजार स्थित महावीर मंदिर से प्रारंभ हुई।

शोभा यात्रा का नेतृत्व महाबीर सेवा समिति,मातृभूभि नव निर्माण युवा संघ,बजरंग दल के द्वारा की जा रही थी। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे हैं जय श्रीराम के जयकारे से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया और नगर की सड़कों पर राम भक्तों का जनसैलाब देखने को मिला। शोभायात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर शहर तथा ग्रामीण इलाकों से आए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। सड़कों के किनारे स्थित अपने अपने छतों पर भी भारी संख्या में महिला पुरुष नजर आए। श्री राम भक्तों द्वारा नगर में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। ढोल नगारा एवं गाजे बाजे घोड़े के साथ निकाली गई शोभायात्रा में रामनवमी शोभायात्रा समितियों के द्वारा भव्य झांकी भी निकाली गई।

शोभायात्रा में सुंदर झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी लोगों ने सुंदर झांकियों के दर्शन करके प्रभु की आराधना की शोभा यात्रा में भगवान राम माता सीता लक्षुमण हनुमान राधा कृष्ण शिव पार्वती की सुंदर झांकिया आकर्षण का केंद्र रहीं।शोभायात्रा के दौरान मातृभूमि नव निर्माण युवा संघ एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर में जगह जगह पर स्टॉल लगाकर श्री राम भक्तों के बीच मिठाई, नींबू पानी शरबत आदि का वितरण भी किया गया। इस दौरान श्री राम भक्तों द्वारा जगह जगह पारंपरिक हथियारों से अपने कला कौशल का प्रदर्शन भी किया गया। लोगों द्वारा जय श्री राम की जयकारा लगाकर प्रदर्शन कर रहे श्री राम भक्तों के हौसला बढ़ाया गया।शोभायात्रा में रामभक्तों की भीड़ हजारों की संख्या में उमड़ी रही। तेज धूप व गर्मी के बावजूद श्रद्धालु इसमें शामिल हुए। जय श्रीराम, हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा शहर गूंज उठा। रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी, मेरे भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा,श्रीराम जी चले न हनुमान के बिना सहित अन्य भजनों के बीच भक्त झूम रहे थे।

पूरे शहर में शोभायात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट था। पूरा प्रशासनिक अमला शांतिपूर्ण जुलूस में जुटा रहा। शहर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहे। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द सिंह,अंचलअधिकारी आलोक कुमार थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह,एस आई प्रणव कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार रजक वार्ड पार्षद अजय प्रसाद वार्ड पार्षद मुरारी कुमार ,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि इंदल कुमार सिंह,महाबीर सेवा समिति अध्यक्ष लखन प्रसाद सोनी उपाध्यक्ष छेदीलाल कांस्यकार, सचिव नवीन कुमार ,कोषाध्यक्ष मनोज कुमार कांस्यकार ,उप सचिव पवन कुमार सोनी,विंध्याचल सोनी,मातृभूभि नव निर्माण युवा संघ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार,विशाल कुमार,राम कुमार, समेत हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed