औरंगाबाद:शांतिपूर्ण माहौल में विधान परिषद गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन चुनाव संपन्न

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में गया शिक्षक निर्वाचन और गया स्नातक क्षेत्र का चुनाव कडी सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रशासन और ड्रोन कैमरा के साथ किया गया। मतदान शुरू होते ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन लग गई। वही प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई थी।ताकि कहीं कोई गड़बड़ी ना की जा सकें। चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए थे।

मतदान केंद्र पर पर्याप्त कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके। जिसमें शिक्षक निर्वाचन में कुल मतदाता 209 थे । कुल 185 मत तथा 88% मतदान हुआ। स्नातक निर्वाचन में कुल मतदाता 1374 थे कुल 702 मत तथा 51% मतदान हुआ।

इस दौरान भूमि उप सम्हार्ता सचितानंद सुमन, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी श्याम नंदन प्रसाद, पीसीसीपी युगेशसर कुमार सिंह, गया स्नातक के प्रजायडिंग ऑफिसर, कुटुंबा बिडिओ चंद्र भूषण प्रसाद ,माइक्रो आब्जर्वर रबी शेखर,ओमप्रकाश सिंह, अशोक प्रसाद ,गया शिक्षक निर्वाचन के प्रजायंडिंग ऑफसिर कृष्णन पंडित,माइक्रो आब्जर्वर रामशुभग दुबे ,नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *