औरंगाबाद:सीआरपीएफ ने तरी कैंप मे किया सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन,जरूरतमंद ग्रामीणों के बिच सामग्रियों का हुआ वितरण
संजीव कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले में सीआरपीएफ 47 बटालियन ने शनिवार को तरी कैंप मे सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत दर्जनों गाँव के ग्रामीणों एवं युवाओं के बिच बैग, सोलर लैंप एवं खेल सामग्रियों का वितरण किया।यह कार्यक्रम बटालियन के कमांडेंट जिआऊ सिंह के निर्देश पर आयोजित किया गया।इस दौरान सहायक कमांडेंट मुरलीधर झा एवं प्रदीप सिंह के नेतृत्व मे 160 बैग,126 सोलर लैंप,15 वॉली बॉल, 15 फुटबॉल,बैडमिंटन एवं 11 खिलाडियों के बिच फुटबॉल कीट का वितरण किया गया।
इस दौरान कमांडेंट जिआऊ सिंह ने बताया कि,सीआरपीएफ़ के द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है।जिसके तहत जरूरतमंद ग्रामीणों के बिच कई प्रकार के सामग्रियों का वितरण किया जाता है।जिससे ग्रामीणों को लाभ मिलता है।आज तरी एवं आसपास के ग्रामीणों मे विकास की भूख देखने को मिलता है।पूर्व जिस तरह से नक्सल प्रभाव के कारण यहाँ विकास पुरी तरह से अवरुद्ध हो चुका था।युवाओं को दिग्भ्रमित कर समाज के मुख्यधारा से कोशो दूर रखा जाता था।लेकिन प्रस्थितियां बदल चुकी है।अब सुदूरवर्ती क्षेत्त के ग्रामीण अमन चैन की जिंदगी जी रहे हैँ।
यहाँ के युवा साकारात्मक सोंच के साथ अपने परिवार व समाज को सुदृढ़ करने मे लगे हैँ।उनकी यह कोशिश होती है कि,लोगों को एक सुरक्षित माहौल के साथ सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिला सकें।सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत युवाओं को कई प्रकार के प्रशिक्षण देकर उन्हे रोजगारपुरक बनाया जाता है।जिसमे शिलाई कटाई, कम्प्यूटर प्रशिक्षण,कारपेंटिंग, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग आदि शामिल है।इससे ना सिर्फ युवाओं को जीविकोपर्जन का साधन उपालब्ध होता है बल्कि,युवाओं मे साकारात्मक सोंच और उत्साह बढ़ता है।
मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह और शिवकुमार साव ने बताया कि, सीआरपीएफ का यह कदम सराहनीय है।इससे गरीबों को भला होता है।इससे ना सिर्फ पुलिस पब्लिक के बिच आपसी समन्वय मजबूत होती बल्कि युवाओं को आगे बढ़ने का एक सुनहरा अवसर प्रदान होता है।इस दौरान तरी,अम्बावार,आजाद बिगहा, कोइलवां,सहजपुर, कनौदी, सहियारी, रामराज बिगहा आदि गाँव के ग्रामीण एवं सीआरपीएफ जवान उपस्थित रहे।