बिहार :दहशत फैलाने के लिए दो अपराधी कर रहे थे फायरिंग ,पुलिस टीम ने दौड़ाकर झाड़ियों से पकड़ा ,दो देशी पिस्टल और कारतूस जप्त

0
  • मगध एक्सप्रेस :-बिहार के मधुबनी जिला के पु०नि०- सह – थानाध्यक्ष बेनीपट्टी को सूचना मिली कि बनकट्टा चौक पर दो अपराधियों के द्वारा दहशत फैलाने तथा बनकट्टा चौक पर अपना दबदबा कायम करने के लिए फायरिंग किया जा रहा है। थानाध्यक्ष बेनीपट्टी के द्वारा इस बात की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दिया गया। पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष बेनीपट्टी को निर्देशित किया गया।

थानाध्यक्ष बेनीपट्टी द्वारा थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे तो पता चला कि अपराधी द्वारा किराना दुकानदार सुनिल कुमार नायक के दुकान के सामने फायर करते हुए दामोदरपुर के तरफ भागा है। पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के भागने की दिशा में खोजबीन करने पर पता चला कि अपराधी बनकट्टा स्टेट बोरिंग के पास झाड़ी में छुपा हुआ है, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को पकड़ लिया गया। पकड़ायें दोनों अपराधियों का विधिवत तलाशी लेने पर अपराधी किशन कुमार झा के पास से एक लोडेड पिस्टल तथा अपराधी रौशन कुमार के पास से एक मोबाईल बरामद हुआ है। फायर किये गये घटनास्थल पर से घास पर गिरा हुआ एक खोखा बरामद कर जप्त किया गया।

इस घटना के संदर्भ दो कांड दुकानदार सुनिल नायक के आवेदन के आधार पर बेनीपट्टी थाना कांड सं0- 50/23, दिनांक-10.03.23 धारा-447/506/307/34 भा0द0वि0, 27 शस्त्र अधिनियम तथा पुलिस पदाधिकारी के बयान के आधार पर बेनीपट्टी थाना कांड सं0-51/23, दिनांक-10.03.23, धारा-25 ( 1-B )a /26/35 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम, पता एवं अपराधिक इतिहास :-

  1. किशन कुमार झा पिता-श्रवण झा, ग्राम- बनकट्टा, थाना- बेनीपट्टी, जिला – मधुबनी । अपराधिक इतिहास – 01 बेनीपट्टी थाना कांड सं0-184 / 22, दिनांक- 11.07.22. धारा- 30(ए),बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2018,बेनीपट्टी थाना कांड सं0-50/23, दिनांक- 10.03.23, धारा- 447/506/307/34 भा0द0वि0, 27 शस्त्र अधिनियम ।

रौशन कुमार पिता- शिवशंकर झा, ग्राम बनकट्टा, थाना-बेनीपट्टी, जिला- मधुबनी।अपराधिक इतिहास – 01 बेनीपट्टी थाना कांड सं0-50/23, दिनांक-10.03.23, धारा- 447/506/307/34 भा0द0वि0, 27 शस्त्र अधिनियम |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *