औरंगाबाद :100 प्रतिशत ITC से भुगतान करने वाले व्यवसायियों पर वाणिज्य कर विभाग का कसा सिकंजा, शिवगंज में एक छापा ,लाखो टैक्स चोरी का मामला प्रकाश में आया
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में माह मार्च में लक्ष्य प्राप्ति के प्रति वाणिज्य कर विभाग के द्वारा वैसे व्यवसायियों जिन्होने नगद कर का भुगतान कम या नहीं करने वाले पर कड़ी नजर रखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त सूचना के अनुसार औरंगाबाद अंचल कार्यालय के प्रभारी राज्यकर संयुक्त आयुक्त श्री सुनील कुमार के निदेशानुसार सर्वश्री ललन जर्दा रामाबाधं, औरांगाबाद में वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों सुशील कुमार सुमन, मनोज कुमार पाल, सुजीत कुमार, बबीता कुमारी सभी राज्य कर सहायक आयुक्त के द्वारा सघन छापामारी किया जा रहा है।
विभागीय आकलन के अनुसार औरंगाबाद जिले के कई व्यवसायियों द्वारा बिना मुनाफा दिखाये हुए विगत कई वर्षों से केवल इनपुट टैक्स क्रेडिट के माध्यम से कर का भुगतान किया जा रहा है, जो कि व्यापार संव्यवहार नियमो के विपरीत है। इसी कड़ी में राज्य कर आयुक्त सह सचिव के निदेश में पुरे राज्य में छापामारी की जा रही है। इसी से संबंधित एक फर्म सर्वश्री ततवान हाईटेक प्रा० लि० जो कि कदमकुआँ अंचल में निबंधित है, का एक अतिरिक्त व्यवसाय स्थल शिवगंज में पाया गया है। अंचल प्रभारी के निदेशानुसार यहाँ भी छापेमारी किये जा रही है। इन व्यवसायियों के द्वारा लाखों रूपये का टैक्स चोरी का मामला प्रकाश में आया है।
विदित है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व सरकार को तय लक्ष्य के प्राप्त करने हेतु वैसे करदाताओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जो केवल इनपुट टैक्स क्रेडिट के माध्यम कर का भुगतान कर रहे हैं, समय पर GST returns दाखिल नहीं कर रहे हैं, जो GSTR-1 दाखिल कर दिये परन्तु उनके द्वारा GSTR-3B दाखिल नहीं किये जा रहे हैं, वैसेकरदाता जिनको सरकारी विभाग से भुगतान कर दिया गया है परन्तु GST का भुगतान नहीं किया जा रहा है, पेशाकर का भुगतान नहीं करने वाले तथा वैसे इंट भट्टा के व्यवसायी जो कर का भुगतान में अनदेखी कर रहे हैं। इन सभी व्यवसायियों के व्यवसाय स्थलों को चिन्हीत कर लिया गया है। इनपर विभाग के द्वारा कार्रवाई किये जाने हेतु रडार पर हैं औरंगाबाद में छापामारी से व्यवसायियों में हड़कम्प मच गया है। अधिकतर दुकान बन्द कर दिये गये हैं। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी है।