नगर परिषद शेरघाटी : चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर , मतदाताओं को रिझाने में प्रत्याशी झोंक रहे पूरी ताकत
गया जिले के शेरघाट नगर परिषद में चुना कि तारीख ज्यों-ज्यों निकट आती जा रही है वैसे-वैसे चुनाव प्रचार जोर पकडने लगा है ।विदित हो कि प्रथम चरण अन्तर्गत शेरघाटी नगर परिषद के मुख्य पार्षद,उप-मुख्य पार्षद के अलाव वार्ड पार्षद पद के लिए चुनाव होने हैं।जिसको लेकर प्रत्यासी अपने समर्थको के सगं मतदाताओं के घर-घर सम्पर्क कर वे अपने पक्ष में वोट माँग रहे है।
इन सब के बाबजूद मतदताओं को रिझाने के लिए वाहनो पर ध्वनी विस्तारक यंत्र इन्सटाॅल कर उनसे मशहुर संगीतकारो की गीत के माध्यम से भी रिझाने का तरकीव अपना रहे है।जो आम व मदताओं के बीच काफी लोकप्रिय बन काफी रिझाने का काम कर रही है।
वहीं दुसरी ओर प्र्रत्यासियो द्वारा मोटर साईकिल व पैदल रोड शो का भी आयोजन किया जा रहा है। जो इन दिनो चरम पर पहुंच गया है।अगामी दिनो में इसमें काफी इजाफा होने की उम्मीद है।क्योकि इन दिनो चुनाव प्रचार के अलावा मोटर साईकिल रैली व रोड शो महज मुख्य पार्षद पद के प्रत्यासी द्वारा ही निकाली जा रही है।उप-मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद पद के प्रत्यासी महज डोर-टू-डोर जाकर वोट मांग रहें है।इनके द्वारा भी मोटर साईकिल रैली व रोड शो का आयोजन की जा सकती है।
वैसे हालात में मोटर साइकिल रैली व रोड शो में काफी इजाफा होने की उम्मीद है।ंविदित हो कि शेरघाटी नगर परिषद क्षेत्र में कूल वार्डो की संख्या-28 है।और अगामी माह के 10 तारीख को मतदान होने है।जिसको लेकर तीन चलंत समेत 50 मतदान केन्द्र बनाये गये है।
ARVIND KUMAR SINGH