औरंगाबाद : अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान ,16 ट्रक और 3 ट्रैक्टर जप्त

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिला मुख्यालय के औरंगाबाद -अम्बा मुख्य सड़क पर आज औरंगाबाद अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत एवं एसडीपीओ औरंगाबाद गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में अवैध बालू खनन और ओवरलोड वाहन के खिलाफ कार्यवाई की गई है। यह कार्यवाई औरंगाबाद ओवरब्रिज से अम्बा के बिच हुई है।
जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत ने कहा कि अवैध बालू खनन ,ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाये जा रहे इस अभियान में कार्यवाई की गई वहीँ अवैध चालानों की भी जांच की गई। जांच के दौरान 16 ट्रक और 3 ट्रैकटर को जप्त किया गया है।एसडीओ ने कहा कि यह कार्यवाई लगातार जारी रहेगी इस कार्यवाई से अवैध बालू खनन और ओवरलोडिंग करने वालो में हड़कंप मच गया है ,कार्यवाई के दौरान रिसियप थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे।