बड़ी खबर -जितिया के दिन चार माताओं की गोद हुई सुनी, आहर में डूबने से चार बच्चों की मौत
संजीव कुमार – बिहार के औरंगाबाद जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां चार माताओं की गोद एक साथ सुनी हो गई है । जितिया व्रत के दिन आहर मे नहाने के दौरान चार बच्चों की मौत डूबने से हो गयी है।इस घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया है।
बिहार के मदनपुर की घटना
घटना बुधवार की शाम मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा गाँव की है।मृतकों की पहचान कुशहा गाँव निवासी वीरेंद्र यादव के 13 वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी,युगल यादव के 12 वर्षीय पुत्री नीलम कुमारी,उपेंद्र यादव के 8 वर्षीय पुत्र अंकज कुमार और सरोज यादव के 15 वर्षीय पुत्री राखी कुमारी शामिल है।
दलदल वाले आहार में नहाने के क्रम में डूबे बच्चे
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जितिया व्रत को लेकर कुशहा गाँव के समीप उड़ाही किये हुए आहर मे 10 से 15 की संख्या मे बच्चे नहाने गये थे।आहर मे दलदल होने के कारण बच्चे उसमे फंस गये।इसी बिच चार बच्चे उसमे डूब गये।आसपास के बच्चे की चिल्लाने की आवाज़ सुनकर ग्रामीण वहां पर इकट्ठे हो गये और फंसे हुए बच्चों को निकालने लगे।इस दौरान कुछ बच्चे उस गहरे आहर मे डूब गये।ग्रामीणों की सहयोग से सभी डूबे बच्चों को सीएचसी मदनपुर लाया गया जहाँ से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है।
समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार चारों बच्चों की मौत हो चुकी है।मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया है।वहीं पूरे गाँव व क्षेत्र मे मातम का माहौल व्याप्त है।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार के साथ बड़ी संख्या मे पुलिस तैनात थे।
मदनपुर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर घटना की जानकारी लेकर सीएचसी मदनपुर पहुंचकर चिकित्सकों के साथ बात कर विस्तृत रूप से घटना की जानकारी ली।