औरंगाबाद : 18 कांडो का वांछित नक्सली युगल शाह को पुलिस ने किया गिरफ्तार , लगातर गिरफ्तारी से गिरा नक्सलियों का मनोबल – एसपी

0

औरंगाबाद जिले में 18 कांडो में वांछित नक्सली युगल शाह उर्फ कैलाश जी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार नक्सली 2015 से कौलेश्वरी जोन के जोनल कमांडर में रूप में नक्सल का नेतृत्व कर रहा है । गिरफ्तार नक्सली युगल शाह दुर्दान्त नक्सली विनय यादव के गिरफ्तारी के बाद लगातार टीम को मजबूत करने के कार्य मे जुटा हुआ था ।इसकी जानकारी औरंगाबाद एसपी कांतेश मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को दी ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस ,एसपी ,औरंगाबाद

ढिबरा थाना क्षेत्र के बन विशुनपुर नहर के पास से हुई युगल शाह उर्फ कैलाश जी की गिरफ्तारी – एसपी2

पत्रकारों को संबोधित करते हुए औरंगाबाद एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि सशश्त्र सीमा बल के संयुक्त निर्देशन में रवि कुमार, सहायक समादेष्टा, 29वी वाहिनी, एस०एस०बी०, भलुआही को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद एवं समादेष्टा, 29वीं वाहिनी, सशस्त्र कैम्प के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, दिबरा एवं देव थाना के द्वारा गुरूबार को नक्सली अभियुक्त युगल
साह उर्फ जमीनदार साह उर्फ कैलाश जी उर्फ भुपेन्द्र पिता-प्रेमचन्द साव निवासी -छुछिया थाना -ढिबरा जिला-औरंगाबाद को दिबरा थाना के वनविशनपुर नहर के समीप से गिरफ्तार किया गया है ।

13 वर्षों से नक्सली गतिविधियों में था शामिल -एसपी

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात नक्सली द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि वह वर्ष 2009
से नक्सली संगठन में सक्रिय है एवं औरंगाबाद जिला के मदनपुर, अम्बा, ढिबरा एवं देव थानाक्षेत्र में, जिला एवं झारखण्ड राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में ईनामी नक्सली अभियुक्त विनय यादव उर्फ कमल जी उर्फ किसलय जी उर्फ मुराद जी उर्फ गुरु जी की गिरफ्तारी के उपरान्त लगातार अपने संगठन को मजबूत करने हेतु सक्रिय था एवं वर्ष 2015 से नक्सली संगठन का कौलेश्वरी जोन का जोनल कमांडर के रूप में नेतृत्व करता रहा है।

,,,,

एसपी ने बताया की नक्सली संगठन के महत्वपूर्ण नक्सली के गिरफ्तारी होने से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।

18 कांडो का वांछित अभियुक्त है गिरफ्तार नक्सली युगल शाह -एसपी

एसपी ने बताया कि छापामारी दल में रवि कुमार, सहायक समादेष्टा, 29वी वाहिनी, एस०एस० बी० ,थानाध्यक्ष, ढ़िबरा थाना , थानाध्यक्ष, देव थाना शामिल रहे । गिरफ्तार नक्सली के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि कुख्यात नक्सली अभियुक्त युगल साह उर्फ जमीनदार साह उर्फ कैलाश जी पे०-प्रेमचन्द साव सा०-छुछिया थाना-दिबरा जिला-औरंगाबाद के विरूद्ध औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना – 05, देव थाना – 02, ढिबरा थाना – 06, अम्बा-01 कुल-14 काण्ड एवं गया जिला के बांकेबाजार एवं आमस थाना में-04 कांड दर्ज है । एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कुल- 18 नक्सली काण्डों का अभियुक्त है। वर्ष 2016 में ढिबरा थानान्तर्गत हरिला नाला के पास सुनियोजित तरीके से अभियान से लौट रहे सुरक्षा बलो पर आई0डी0 ब्लास्ट करने के बाद फायरिंग करते हुए सुरक्षा बलो के साथ मुठभेड़ में 04 नक्सली की मृत्यू हुई थी एवं कई अत्याधुनिक शस्त्र एवं विस्फोटक
पदार्थ बरामद हुआ था। इस संदर्भ बॉकेबाजार थाना काण्ड सं0-01/16 अभियुक्त युगल साह के विरूद्ध दर्ज किया गया था। इसके अतिरिक्त अन्य सीमावर्ती थाना से नक्सली अभियुक्त युगल साह उर्फ जमीनदार साह का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *