औरंगाबाद :बीआरबीसीएल में सीआईएसएफ के द्वारा जॉइंट मॉकड्रिल का अभ्यास , मजदूरों कों दिया गया प्रशिक्षण

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर.स्थित बीआरबीसीएल मे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव व युद्ध की संभावना को देखते हुए बीआरबीसीएसल में सीआईएसएफ के जवानों के लोकल पुलिस के द्वारा जॉइंट मॉक ड्रिल किया गया, बताया गया कि मिसाइल स्ट्राइक की संभावना और दुश्मन के हमले को देखते हुए तैयारियों के मद्देनजर देश भर में मॉक ड्रील की गयी. सीआइएसएफ यूनिट बीआरबीसीएल में सहायक कमांडेंट अग्नि रितेश घोष एवं सहायक कमांडेंट समोम दीपक सिंह के नेतृत्व में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया.

इस दौरान कुछ देर के लिए युद्ध जैसी स्थिति देखने को मिली. सायरन बजते ही बल सदस्य सख्ते में आ गए. इस दौरान आपातकाल में क्या करना है और क्या नही करना है से अवगत कराया गया. इसके अतिरिक्त मॉक ड्रिल में घायलों के बचाव के तरिके के जानकारी दी गई. मॉक ड्रिल के तहत युद्ध काल व आपदा के समय बचाव के लिए 400 मजदूरों,कर्मचरियों कों प्रशिक्षण दिया गया,
