Aurangabad:(देव)युवक को चाकू से गोदा, सिर में लगे दर्जनों टांके,जांच में जुटी पुलिस

Magadh Express: औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के पास एक युवक के ऊपर चाकू से लगातार हमला कर घायल करने की घटना घटित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम देव थाना क्षेत्र के देव जंगी मोहल्ला निवासी राजेश कुमार अपने निजी काम से रविवार की शाम बहुआरा गांव गया हुआ था। शाम में लगभग 6:30 घर लौट रहा था कि बहुआरा गांव एवं नरची गांव के बीच उसके स्कूटी रोककर उसके ऊपर सिर में अनेक जगह पर धारदार चाकू से हमला किया गया था। जिससे राजेश वहीं पर मूर्छित होकर गिर गया था। गांव से गुजरने वाले ग्रामीण गांव वालों को सूचना दी कोई व्यक्ति बेहोश गिरा हुआ है। तब गांव वाले घटनास्थल पर जाकर देखा कि सचमुच में एक व्यक्ति घायल हो कर बेहोश है।
ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव लाया जहां चिकित्सकों ने देखते ही सदर अस्पताल रेफर कर दिया।सदर अस्पताल औरंगाबाद में उसके सिर में लगभग 70 से 80 टांका लगाया गया है। उसके पश्चात वहां से भी रेफर कर दिया गया। घायल राजेश के साथ परिजनों ने बगैर देर किए वाराणसी ट्रामा सेंटर चले गए जहां उसका इलाज संभव नहीं दिख रहा था। तो निजी अस्पताल में बनारस में ही भर्ती कराया है। घायल राजेश बिजली वायारिंग मिस्त्री का काम करता है।समाचार प्रेषण तक राजेश को होश नहीं आया है। इधर घटना की सूचना से बेहाल पिता शिव शंकर विश्वकर्मा देव थाना को सारी जानकारी दी एवं आवेदन दिया। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने राजेश के पिता के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज करते हुए कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया। उन्होंने इसकी सूचना एफएसएल टीम को दी ।
सोमवार को एफएसएल के टीम साथ देव थाना एसआई राहुल कुमार,एसआइ सूरज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना को साक्ष्य खोजने में लगी है। पुलिस ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज की भी जांच की है। पुलिस ने बताया कि घटना गंभीर है घटना के पीछे कारण एवं घटना को अंजाम देने वाले अपराधी तक जल्द ही पुलिस पहुंच जाएगी। घटना की सूचना से रविवार की रात्रि से ही राजेश के घर में परिजन बेहाल हैं। देव नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू साहिल परिजनों के सहयोग में लगे हैं।