Aurangabad:शिव चौठारी उत्सव सह होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

संदीप कुमार
Magadh Express:- औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के बसन वीघा वार्ड नम्बर 11 में शिव शिष्य परिवार के द्वारा शिव चौठारी उत्सव सह होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित की गयी। जिसमें आस्था व श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। जहां एक ओर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना में लोग लीन रहें, वहीं दूसरी ओर सुरों की मधुर धारा से वातावरण गूंज उठा। चौठारी उत्सव में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा अर्चना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गयी। जहां नामचीन मशहूर कलाकार भक्ति संगीत, शास्त्रीय गायन और लोकगीतों की प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।भगवान शिव की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। वही लोगो ने भगवान भोलेनाथ को गुरु बताते हुए उनकी महिमा का गुणगान किया गया। इसके बाद होली मिलन समारोह हुआ।समारोह में काफी संख्या में शिव शिष्य तथा ग्रामीणों ने भाग लिया।
इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर होली का त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारा के साथ मनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में पहुंचे कलाकारों ने जब पारंपरिक होली गाना शुरू किया तो दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए।इसके अलावा स्थानीय ग्रामीणों ने ढोलक झाल तथा अन्य वाद्य यंत्रों के थाप पर होली गाकर लोगों को खूब झूमाया। कार्यक्रम में कई लोगों ने भगवान शिव को गुरु मानते हुए शिव शिष्य परिवार की सदस्यता ग्रहण किया। इधर शिव शिष्यों ने भगवान शिव का भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर शिव जनम सिंह,पिन्टू कुमार विधायक,अंजना सिंह,सहेन्द्र कुमार,गुरू बहन आशा, गुरू बहन मनोरमा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजुद थे।