Aurangabad:आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण से संबंधित बैठक का आयोजन,सफल चुनाव संचालन में BLO की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है-एसडीओ

0
IMG-20250513-WA0040

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के सफल संचालन हेतु BLO (Booth Level Officer) प्रशिक्षण से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) ने की।जबकि बैठक का शुभारंभ एसडीओ सदर संतन कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।बैठक में देव प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), अंकेशा यादव,अंचल पदाधिकारी (CO) दीपक कुमार, तथा अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में दो ALMT BLO’s, जो कि हाल ही में दिल्ली से विशेष रूप से प्रशिक्षित होकर आए हैं, द्वारा देव प्रखंड के कुल 78 BLO’s को चुनाव से संबंधित विभिन्न तकनीकी एवं प्रशासनिक पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में विशेष रूप से मतदाता सूची पुनरीक्षण, निर्वाचक नामावली में सुधार, तथा चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देशों पर बल दिया गया।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी BLO’s को समयबद्धता, निष्पक्षता एवं संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि सफल चुनाव संचालन में BLO की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनकी सक्रिय भागीदारी से ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त किया जा सकता है । बैठक में प्रखंड एवं अंचल के कर्मी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed