Aurangabad: बाइक चोरी कांड का सफल उदभेदन, 03 मोटरसाईकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ,एक विधि विरूद्ध किशोर को किया गया निरूद्ध,बाइक जप्त

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के एसडीपीओ 2 अमित कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मदनपुर थाना में दिनांक-11.05.25 को ललेश कुमार के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि दिनांक-06.05. 25 को शाम में आवेदक अपने मोटरसाईकिल से मदनपुर थानान्तर्गत ग्राम घटराईन में बारात में गये थे। उसी दौरान उनका काला रंग का हिरो कम्पनी का स्पलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल रजि०नं0-BRO2BF-5277, इंजन नं0-HA11EVNHE62374, चेचिस नं0-MBLHAW119NHE27263 किसी अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा चोरी कर लिया गया। तत्पश्चात थानाध्यक्ष के द्वारा उक्त के संदर्भ में मदनपुर थाना कांड संख्या-190/25, दि०-11. 05.25 धारा-303(2) बी.एन.एस.-2023 के तहत अज्ञात के विरूद्ध कांड प्रतिवेदित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
साथ ही देखा गया कि विगत माह में 11 बाईक एवं इस माह में 06 बाईक मदनपुर थाना अन्तर्गत शिवगंज एवं अन्य स्थानों से चोरी हुयी है। तत्पश्चात् कांड की गंभीरता को देखते हुये प्रतिवेदित कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के निदेशन में अनु०पु०पदा०-2, सदर औरंगाबाद के नेतृत्व में एक एस. आई.टी. टीम का गठित किया गया।

एसडीपीओ अमित कुमार ने आगे कहा कि गठित टीम के द्वारा तत्क्षण अज्ञात अपराधकर्मी के विरूद्ध छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान मदनपुर थानान्तर्गत दर्जी विगहा पेट्रोल पम्प के पास से दो संदिग्ध पुलिस को देख कर भागने लगे।तत्पश्चात् दोनों संदिग्ध को पकड़ कर पूछ-ताछ किया गया तथा उनदोनों के निशानदेही पर 1. काला रंग का हिरो कम्पनी का स्पलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल रजि०नं०-BR02AM-4852, इंजन नं०-HA11EVNHE62374, चेचिस नं0-MBLHAW119NHE27263, 2. काला रंग का होण्डा साईन मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट का जिसका इंजन नं0-JC65E71346455, चेचिस नं०-ME4JC658LH7036644 तथा एक अन्य मोटरसाईकिल बरामद किया गया।

तत्पश्चात् दोनों पकड़ायें व्यक्ति से बरामद तीनों मोटरसाईकिल के संबंध में पूछ-ताछ किया गया तो उक्त दोनों के द्वारा अपना-अपना अपराध स्वीकार किया एवं स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उपरोक्त दोनों के द्वारा ही अपने गाँव एक अन्य व्यक्ति बसंत रिकियासन पिता नामालूम के सहयोग से बरामद तीनों मोटरसाईकिल को चोरी कर नम्बर प्लेट बदल कर उपयोग किया जा रहा था।तत्पश्चात् बरामद तीनों मोटरसाईकिल का रजि०नं०/ चेचिस नं०/ इंजन नं० का मिलान किया गया तो ज्ञात हुआ कि बरामद एक मोटरसाईकिल रजि०नं०-BR02AM-4852, इंजन नं०-HA11EVNHE62374, चेचिस नं0-MBLHAW119NHE27263 मदनपुर थाना कांड सं0-190/25 में चोरी गयी थी तथा एक अन्य मोटरसाईकिल के संबंध में नगर थाना, औरंगाबाद के अन्तर्गत कांड प्रतिवेदित हुआ है।
तदोपरांत बरामद मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त कर एक अभियुक्त कुन्दन कुमार को विधिवत गिरफ्तार एवं एक विधि विरूद्ध बालक श्रवण कुमार को विधिवत निरूद्ध किया गया तथा अन्य फिरार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रत्तर कार्रवाई किया जा रहा है।दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक बसंत रिकियासन उम्र 50 वर्ष पिता नामालूम सा० कोनार नगर थाना आमस जिला गया फरार है ।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है ।