Aurangabad: एसएसबी की कार्यवाई में नवीनगर के धनाड़ी से पकड़ा गया नक्सली सुदामा राम, आमस में नक्सली कांड में है फरार अभियुक्त

0
IMG-20250306-WA0451

Magadh Express: औरंगाबाद जिले के दिनांक 06.03.2025 को विश्वनीय सूत्रों की आसूचना के आधार पर श्री हरे कृष्ण गुप्ता, कमांडेंट, 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया (बिहार) के मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश पर 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया (बिहार) की ‘ए’– समवाय भलुआही, औरंगाबाद (बिहार) एवं स्थानीय पुलिस (थाना- आमस एवं ढिबरा), जिला– औरंगाबाद के साथ संयुक्त अभियान के दौरान एक वांछित नक्सल सुदामा राम (32 वर्ष), पिता गोबर्धन राम, ग्राम- कर्माडीह, थाना-नबीनगर, जिला-औरंगाबाद (बिहार) को ग्राम- धनाडी, थाना-नबीनगर, जिला-औरंगाबाद (बिहार) से गिरफ्तार किया गया।


उक्त नक्सली के विरूद्ध थाना- आमस, जिला- औरंगाबाद,(बिहार) में अपराध संख्या 196/17 दिनांक 19/09/2023 धारा 147/148/149/323 /341/342/427/435/436/440/504/506/120 B भा०द०स०, 3/4 एक्सप्लोसिव एक्ट-1908 और 13,16,18,19,20,38 UAPA Act-1967 के तहत वांछित था। गिरफ्तार नक्सली को थाना-आमस, जिला-औरंगाबाद (बिहार) में अग्रिम कार्यवाही के हेतु सौप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *