औरंगाबाद :गजना धाम में भव्य व आकर्षक सुर्य मन्दिर निर्माण को लेकर की गई भूमि पूजन

0
IMG-20250306-WA0507

संदीप कुमार

Magadh Express: औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के गजना धाम के समीप भव्य एवं आकर्षक सूर्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। मंदिर निर्माण को लेकर गुरुवार को धूमधाम के साथ विधिवत भूमि पूजन किया गया।आचार्य महंत अवध बिहारी दास के सानिध्य में वैदिक रीति से अनुष्ठान कराया। मंत्रोच्चार के बीच मंदिर निर्माण की नींव रखी।जानकारी देते सुर्य मंदिर निर्माण समिति के मिडिया प्रभारी अरविंद पासवान ने बताया कि पूरे गांव की सहमति से भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा और भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

मंदिर निर्माण चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू किया जाएगा। जल्द ही ग्रामीणों के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।भूमि पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और निर्णय लिया गया कि मंदिर का भव्य निर्माण के लिए एक कमेटी गठित कर बहुत जल्द ही सूर्य मंदिर निर्माण की परिकल्पना को साकार किया जाए। इस अवसर पर भोजपुरी गायक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, गजना धाम न्यास समिति के सचिव सिध्देश्वर विद्यार्थी, शम्भू पांडेय, भृगुनाथ सिंह, विजय मेहता, वरुण सिंह, अभय सिंह, धनजय सिंह, रंगबहादुर सिंह,रामइकबाल सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण इस ऐतिहासिक लम्हे का साक्षी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *