Aurangabad:ज्वेलरी शॉप को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवरात पर हाथ किया साफ

संदीप कुमार
Magadh Express:- औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के चरण बाजार में बीते रात्रि एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने स्वर्ण व्यवसायी विक्की सोनी की ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के गहने चुरा लिए। पीड़ित व्यवसायी के अनुसार चोरी किए गए गहनों की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है।घटना की जानकारी सुबह होने पर मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। सूचना मिलते ही माली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। स्थानीय लोगो ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस गश्ती में लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही है।चोरी की इस घटना के बाद लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि आए दिन ज्वेलर्स को अपराधी निशाना बना रहे हैं। लोगों ने रात्रि गश्ती व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया।घटना स्थानीय निवासी विक्की सोनी के दुकान की है। जहां चोरो ने वारदात को अंजाम दिया।

गुरुवार की सुबह मामले की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित दुकानदार विक्की सोनी ने घटना की जानकारी माली थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरी के स्थल के आसपास कई निवासियों के घर हैं। चोरों ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी व्यक्ति चोरी की भनक न लगा सके। दुकान के ताले को तोड़कर सीधे अंदर प्रवेश किया गया और जिस सेफ में आभूषण रखे थे, उसे बिना किसी हिचकिचाहट के उठा लिया गया। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर, पश्चिम दिशा की ओर स्थित बधार में दुकान का सेफ टूटा हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि शोरगुल होने के डर से चोरों ने सेफ को तोड़कर वहां से ही आभूषण निकाल लिए। मामले में माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि घटनास्थल को पूरी तरह से सुरक्षित कर लिया गया है और साक्ष्यों के संकलन के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।