Aurangabad: घर में चल रही थी शादी की तैयारी,नगदी सहित अन्य समान ले उड़ा चोर,चोर निकला पड़ोस का दामाद

संजीव कुमार –
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के मंगरावां गांव में घर के खिड़की तोड़ चोर ने चोरी के घटना का अंजाम देकर नगदी सहित अन्य समान की चोरी कर ली.ग्रामीणों के द्वारा चोर को चोरी के घटना के दो दिन बाद धर दबोचा गया. चोर पड़ोसी के दामाद निकला जो चर्चा का विषय बना हुआ है. मंगरावां निवासी कारु भुईयां के घर में उसके बेटे की शादी की तैयारी चल रही थी.शादी के कपड़े एवं अन्य सामान खरीदने के लिए घर में तीस हजार रूपए नगद बक्सा में रखा हुआ था. इसके अलावा एक क्विंटल चावल, बर्तन सहित अन्य सामग्री रखे हुए थे.जो चोर के द्वारा चोरी कर ली गई.
घटना के बाद घर मे जश्न का माहौल फीका पड़ गया. पीड़ित कारु भुईयां ने बताया कि, चोरी के घटना के बाद बच्चों के आपसी बातचीत के दौरान भेद खुला और चोर की पहचान की गई.चोर ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया. चोर ने चोरी करने की बात स्वीकारी.जिसके बाद चोर के द्वारा पैसा वापस किये जाने के बाद छोड़ दिया गया.चोर की पहचान झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज के रहने वाला सनोज रिकियासन के रुप में हुई है.वह मंगरावां गांव के कुमकुम रिकियासन का दामाद बताया जाता है. वह ससुराल में ही रहता है.वह पहले भी चोरी के घटना को अंजाम दे चुका है.घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई से.