Aurangaad:देव के मल्हारा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटी, दो की मौत,शक्ति मिश्रा फाउंडेशन ने तत्काल पहुंचाई मदद

Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के मल्हारा गांव के पास आज सुबह अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर की सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मंजय भुइया के चचेरे भाई मिलतेश भुइया ने देव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है ।प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरा भाई मंजय भुइया ग्राम विष्णुपुर से ट्रैक्टर से हरिहरगंज से विष्णुपुर छड़ लाने के लिए गया था ।साथ में बिरेंद्र भुइया ,ग्राम विष्णुपुर तथा ट्रैक्टर चालक टंकण भुइया थे ।
आज सुबह हरिहरगंज से लौटने के क्रम में मलहारा गांव के पास ट्रैक्टर तेज रफ्तार होने के कारण पलट गई ।जिससे मेरा भाई सहित सभी लोग दब गए ।सभी लोगो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां मेरे भाई की मौत हो गई ।
वही उक्त घटना में सहयोगी बिरेंद्र भुइया की मौत हो गई । दो लोगो की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया है । मृतक दोनो लोग कड़ी मेहनत करके ,मजदूरी करके अपने परिवार के भरण पोषण करते थे।
घटना की सूचना पाकर देव थानाध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा मृतकों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया ।थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर देव थाना कांड संख्या 57/25 दर्ज कर उक्त ट्रैक्टर को जप्त किया गया है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
इधर घटना की सूचना पाकर युवा समाजसेवी शक्ति मिश्रा के निर्देश पर शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के सदस्यों ने मदद पहुंचाई है ।समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने कहा किबहुत ही अत्यंत दुखद घटना है ।देव प्रखंड के पंचायत इसरौर के ग्राम बिशनपुर के रहने वाले कामत भुईया और पिंटू भुइया जी के पुत्र वीरेंद्र भुइया और मंजय भुइया दोनों लोग को एक्सीडेंट में देहांत हो गया ।शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के तहत से परिवारों को घर जाकर दाह संस्कार हेतु ₹1500 दोनों लोग को राशि का सहयोग किया गया।ईश्वर से स्वर्गीय भइया वीरेंद्र भुइया और मंजय भुइया के दिवंगत पुण्य आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं ।