औरंगाबाद :एएनएस कॉलेज में भ्रष्टाचार का आरोप लगा विद्यार्थी परिषद ने किया उग्र धरना प्रदर्शन,प्राचार्य की गुमसुदगी का चिपकाया पोस्टर

0
fba9183e-2542-4dfa-b004-efa6e9080711

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवीनगर इकाई के द्वारा शुक्रवार को अनुग्रह नारायण स्मारक महाविधालय में उग्र धरना प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व कॉलेज कैंपस में ही आंदोलित छात्र छात्राओं ने आक्रोश मार्च निकाल कर घंटों नारेबाजी की। इसके बाद मुख्य प्रशासनिक भवन के सामने बैठ कर धरना प्रदर्शन करते हुए उग्र नारेबाजी की । इस मौके पर कॉलेज प्रशासन की तानाशाही नहीं चलेगी समेत आदि नारों से कॉलेज परिसर घंटों गूंजता रहा।नाराज छात्रों के द्वारा अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय में स्नातक वर्ग में नामांकन शुल्क, बोनाफाइड और अंक प्रमाण पत्र में अवैध वसुली के खिलाफ महाविद्यालय प्रशासन का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया।अभाविप के छात्र नेता बिपिन कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत सभी छात्राओं और एससी एसटी छात्रों का नामांकन निशुल्क मे किया जाना है लेकिन अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय में इसका पालन नहीं किया जाता है।

छात्रो से नामांकन के नाम पर अवैध वसूली की जाती है साथ ही मगध विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय में बोनाफाइड के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है लेकिन अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय में बोनाफाइड के नाम पर छात्रों से 450 रुपए का अवैध वसूली किया जा रहा है और अंक प्रमाण पत्र निर्गत करने के नाम पर अवैध पैसा का वसूली छात्रों द्वारा किया जाता है। मौके पर महाविद्यालय के छात्रों ने प्राचार्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज के प्राचार्य महाविद्यालय में सिर्फ 15 अगस्त और 26 जनवरी के अवसर पर ही नजर आते है।इसीलिए आज हमलोग द्वारा प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर प्राचार्य की गुमशुदगी का पोस्टर चिपकाया गया है । इस दौरान मौके पर सैकडों की संखया में छात्र छात्रा मौजुद थे। वही इस संबंध में छात्रो द्वारा लगाये गए आरोप पर महाविधालय के प्राचार्य से बात करने पर उन्होने निराधार बताया तथा कहा की अगर किसी छात्र से पैसे ली गई है तो उसे वापस दिलाई जायेगी। वही उन्होने कहा कि छात्रो द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *