Aurangabad:देव थानांतर्गत स्वयं का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना को पुलिस ने किया पर्दाफास , कृष्णा मिश्रा को भेजा गया जेल

Magadh Express:औरंगाबाद जिले में दिनांक-03.03.2025 को देव थानाध्यक्ष को वादी के द्वारा लिखित आवेदन के माध्यम से सूचित किया गया कि कुरका से अम्बा जाने के क्रम में जीवा बिगहा के बीच में कही से कृष्णा मिश्रा (वादी का पुत्र) का अपहरण कर लिया गया है एवं फिरौती की मांग की जा रही हैं।इस संदर्भ देव थाना कांड संख्या-47/25, दिनांक-03.03.2025 के अन्तर्गत सुसंगत धराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
औरंगाबाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सी०सी०टी०वी० फूटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्मयूमन इनटेलीजेन्स एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अपहृत कृष्णा मिश्रा को बरामद किया गया।
अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि कृष्णा मिश्रा के द्वारा स्वंय को ही अपहृत दिखाकर अपहरण की योजना बनाई गई थी एवं अपने पिता से फिरौती की मांग की जा रही थी। कृष्णा मिश्रा को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के क्रम में कृष्णा मिश्रा ने अपना अपराध स्वीकार किया एवं स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि जुआ खेलने में हारने के कारण स्वंय की अपहरण कर फिरौती माँगने की योजना बनाई थी। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारीः-कृष्णा कुमार पिता-अजित मिश्रा ग्राम-कुरका थाना-देव जिला-औरंगाबाद।