औरंगाबाद :दो दिवसीय सूर्य राघव महोत्सव का हुआ शानदार आगाज,सूर्य मंदिर के विकास को लेकर उठी मांग

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के बड़ेम में कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन औरंगाबाद के द्वारा आयोजित दो दिवसीय सूर्य राघव महोत्सव का उद्घाटन औरंगाबाद के उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, कुटुंबा विधान सभा के पूर्व विधायक ललन भुइया, श्री सूर्य राघव मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,कार्यवाहक प्रमुख लव कुमार सिंह, जिला पार्षद हरी राम,जदयू के विश्वनाथ सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ववलित कर किया गया।महोत्सव में आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र,गुलदस्ता तथा सूर्य राघव मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।अतिथियों का स्वागत उच्च विद्यालय टंडवा की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सूर्य राघव मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि बड़ेम में स्थित सूर्य राघव मंदिर देश का इकलौता मंदिर है जिसमें भगवान सूर्य की गोद में भगवान राम एवं माता जानकी विराजमान है एवं लक्ष्मण एवं हनुमान दास की मुद्रा में है।

उन्होने कहा कि यहां के लोगों ने 30 बीघा जमीन मंदिर को दान दिया है।संजीव कुमार सिंह ने उपस्थित अधिकारीयो से सामुदायिक विकास के तहत सीआरएस निधि से मंदिर का विकास करने का मांग किया। वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते पूर्व विधायक ललन राम ने कहा कि पूरे बिहार में औरंगाबाद ऐसा जिला है जहां सबसे अधिक महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें नवीनगर मे सबसे अधिक महोत्सव कराया जाता है। वही उन्होने कहा कि हमें गर्व है कि मैं उसे जिले से आता हूं जिस जिले में लोग भगवान सूर्य की उपासना एवं पूजा करते हैं। इस पूरे विश्व में केवल सूर्य भगवान को ही हम लोग देख सकते हैं उगते हुए भी एवं डूबते हुए भी। औरंगाबाद जिला महोत्सव का जिला है और यह हम लोगों का सौभाग्य है कि हम लोग औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह ने कहा कि औरंगाबाद जिला सूर्य मन्दिर के लिए विखयात है। औरंगाबाद में कई मंदिर है जो पूर्व से निर्मित है। यहां के पूर्वज सुर्य उपासक थे लोग सूर्य की उपासना करते थे। सरकार सांस्कृतिक कार्यक्रम पर जोर दे रही है । इसलिए सरकार के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बड़े कलाकार आते हैं तो स्थानीय कलाकार उन्हें देखकर सीखते हैं। बच्चों में प्रतिस्पर्धा होती है आगे निकलने की।

वही उन्होने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से आने वाली पिढियो को भी आगे निकलने का मौका मिलता है।डीडीसी ने उम्मीद जाहिर किया कि इस मंदिर की ख्याति उत्तरोत्तर बढ़े और यह मंदिर काफी प्रतिष्ठित हो। वहीं डीडीसी ने न्यास समिति की मांग पर आश्वासन देते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इसे सीआरएस फंड से निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा। वही महोत्सव कार्यक्रम को अन्य गणमान्य लोगो द्वारा भी संबोधित किया गया।वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह ने आगंतुक सभी अतिथियों एवं उपस्थित दर्शकों को महोत्सव मे शामिल होने पर धन्यवाद अर्पित किया। इस दौरान सी ओ नवीनगर, बी पी आर ओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष सिमरन राज, उदय प्रताप सिंह,श्याम बिहारी सिंह,प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रधानाध्यापक बिनोद दास शिक्षक धनंजय सिंह, रोहित सिंह,मनीष कुमार सिंह ,सुनील बोस ,राजेश अग्रवाल, जगदीश चौधरी, सूर्य राघव मंदिर न्यास समिति के अन्य सदस्य सहित बड़ी संख्या मे दर्शक मौजूद थे।