औरंगाबाद :युवती से छेड़छाड़ के एक आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ अश्लील हरकत करने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में थाना क्षेत्र के एक गांव के युवती द्वारा अश्लील हरकत और छेड़ छाड़ की शिकायत टंडवा थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर किया गया था जिसमें टंडवा थाना क्षेत्र के रजबरीया बेला गांव निवासी पंकज कुमार को आरोपित बनाया गया। पीड़िता के तहरीर के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया था ।
पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी टंडवा थाना क्षेत्र के रजबरिया बेला गांव निवासी पंकज कुमार पिता कपिलदेव राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में टंडवा थानाध्यक्ष धन्जय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कांड संख्या 21/25 दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही इस कारवाई में एस आई विनय कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।