औरंगाबाद :सुर्य राघव महोत्सव में सुरों की महफ़िल में बॉलीबुड़ प्रसिद्ध गायिका निशा पांडेय ने बांधा समा

0
7bbd28ac-2778-49dd-94e5-8fa9dcf9dcc1

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के बडेम मे कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन औरंगाबाद द्वारा आयोजित दो दिवसीय सुर्य राघव महोत्सव मे प्रथम दिन सुरों की महफिल मे बालीवुड जगत की प्रसिद्ध गायिका निशा पांडेय ने अपने गीतों से समा बांधा। महोत्सव पंडाल में अपनी आगाज कराने वाली निशा पांडेय ने एक के बाद एक प्रस्तुती दी तो श्रोता भी तालियां बजाकर गर्मजोशी से भर गए।उन्होंने भोजपुरी गीतों के साथ कई अन्य गीतों को प्रस्तुत करके सभी को मंत्र मुग्ध किया। निशा पांडेय ने बालीवुड के गीत और भोजपुरी लोक संगीत की प्रस्तुति दी। उनके भजन और गीतों पर लोग थिरके बिना नहीं रह सके।

निशा पांडेय ने माता की भक्ति गीत से शुरुआत की। वही राम आएंगे तो आंगना सजाऊगी, तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी, सात समुंदर पार में तेरे पीछे-पीछे आ गई सहित एक से बढकर एक गीतों की प्रस्तुति से सभी की वाहवाही बटोरी।श्रोताओं ने भी कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। वही कार्यक्रम में कलाकार मानवी सिंह,द्रष्टि लक्ष्मी, प्रतीक्षा पांडेय ने अपनी प्रस्तुती दी। गीत संगीत के समापन पर दर्शक दीर्घा वाह वाह एवं तालियों की गड़गड़ाहट के साथ गुंज रही थी।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने पहुंचे और सभी ने उनकी गायकी के तारीफों के पुल बांध दी। कलाकारों ने एक से बढकर एक गीत गाकर समा बांध दिया।कार्यक्रम मे गायिका निशा पांडेय ने कहा कि अगर उन्हें दोबारा मौका मिले तो वह जरूर दुबारा यहाँ आएंगी, यहां के लोग और यहां की प्राकृतिक सौंदर्य ने उनका मन मोह लिया है।महोत्सव मे कलाकारों ने एक से बढ़कर एक समूह नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्थितजनों का मन मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed