औरंगाबाद :बड़ेम ओपी थाना के नए थाना भवन का आईजी ने किया उद्घाटन

0
1b9b522f-9fa8-4a8f-a512-ae51eb84eb66

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के बड़ेम में बड़ेम ओपी के नए थाना भवन का उद्घाटन मगध क्षेत्र के आईजी छत्रनील सिंह एवं औरंगाबाद एसपी अम्बरीश राहुल के द्वारा संयुक्त रूप से नारियल तोड़कर एवं फीता काटकर किया गया। बिहार के पुलिस कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के द्वारा 4 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से सभी सुविधाओं से लैस नए थाना भवन का निर्माण कराया गया है। आईजी छत्रनील सिंह के द्वारा नए थाना भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में आईजी छत्रनील सिंह ने कहा कि नये थाना भवन को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया गया है।

इस भवन में सुरक्षा बलों के रहने के लिए छोटी बड़ी सभी तरह के कमरों का निर्माण किया गया है तथा थाना भवन के छत के उपर संतरी पोस्ट का भी निर्माण किया गया है। थाना भवन के उद्घाटन में पहुंचे आईजी छत्रनील सिंह एवं एसपी अंबरीश राहुल के द्वारा बड़ेम में स्थित सूर्य राघव मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान सूर्य से आशीर्वाद प्राप्त किया गया। मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय,डीएसपी विजय शंकर प्रसाद, सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय,खैरा थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल,बड़ेम थानाध्यक्ष सिमरन राज,नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष प्रभुनाथ प्रकाश,बारुण थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव,प्रखंड के कार्यवाहक प्रमुख लव कुमार सिंह,जगत किशोर सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *