औरंगाबाद :आपसी विवाद में मारपीट दर्ज कराई प्राथमिकी,पांच बने नामजद अभियुक्त

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के पतरघाटा गांव में आपसी विवाद में दो महिला समेत तीन लोगों पर हमला कर उसे घायल कर दिया गया। इस संबंध में घायल महिला लालो देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में मारपीट तथा सोने के मंगलसुत्र व कान की बाली छीन लेने का भी आरोप लगाया गया है। मामले में पीड़ित महिला पतरघाटा गांव निवासी लालो देवी पति वीरेंद्र यादव के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। घायल महिला लालो देवी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ आरोपित से अपने जमीन के मुआवजा के पैसे मांगने गए इस पर आरोपितो ने उसके पुआल व कुटी में आग लगा दी।
जिसके बाद डायल 112 पुलिस टीम के द्वारा समझौता कराया गया था। जिसके बाद आरोपित पुन मेरे घर में घुस अप शब्दों का इस्तेमाल करते गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद उन्होंने लाठी-डंडे और रड़ से हमला कर उसे और उसके पति व बहू को घायल कर दिया। तथा बहू के कान की सोने की बाली व मंगलसुत्र छीन लिया । तथा जान से मारने की धमकी देते मौके से फरार हो गए। उसका इलाज अस्पताल में कराया गया। उसकी शिकायत पर पुलिस ने पतरघाटा गांव के सुरेंद्र यादव, पचीया देवी, चंदन यादव, लल्लू यादव, नेहा देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में थाना कांड संख्या 63/25 मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।