औरंगाबाद :कृषि टास्क फ़ोर्स की बैठक , स्ट्रबेरी की तरह 800 हे0में अमरुद की खेती ,800 तालाब निर्माण के साथ जिले में 1200 मे0टन0 प्रत्येक वर्ष हो रहा मछली उत्पादन
मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सर्वप्रथम कृषि विभाग के बारे चल रही योजनाओं की गहन समीक्षा किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया रबी 2024-25 में 50312.60 क्विंटल बीज प्रत्यक्षण एवं अनुदानित दर मिलाकर बीज प्राप्त हुआ था, जिसके अनुरूप शत-प्रतिशत BRBN पोर्टल के माध्यम से 73628 किसानों बीच वितरण किया गया।
साथ ही OFMAS पोर्टल के माध्यम से राज्य येजनान्तर्गत कृषि यांत्रिकरण योजना में 1026 किसानों के बीच विभिन्न यंत्रों पर 82.36 लाख अनुदान दिया गया, कस्टम हायरिंग सेन्टर के तहत विभिन्न यंत्र पर 12 लाख अनुदान दिया गया, स्पेशल कस्टम हायरिंग सेन्टर के तहत विभिन्न यंत्रों पर 36 लाख का अनुदान दिया गया एवं एफ0एम0बी0 के तहत विभिन्न यंत्रों पर 12 लाख का अनुदान दिया गया।साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा यह भी बताया गया कि विभिन्न योजनान्तर्गत 1715.04 क्विंटल मूंग, उरद एवं मक्का बीज का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसे प्रखंडवार विखण्डन कर जल्द ही किसानों के बीच BRBN पोर्टल के माध्यम से वितरण किया जायेगा।
इस पर जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा निदेश दिया गया कि योजनाओं का फलाफल पारदर्शिता के साथ करे एवं रबी मौसम में किसी भी प्रखंड में उर्वरकों की कमी नहीं होनी चाहीए तथा किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध हो इसे जिला कृषि पदिधकारी सुनिष्चित करायेंगे।जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेषक, भूमि सरंक्षण से पृच्छा के क्रम में हर खेत तक सिंचाई की पानी एवं अन्य योजनाओं का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निदेष दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेषक (उद्यान) से पृच्छा किये तो उनके द्वारा बताया गया कि औरंगाबाद जिल में जिस तरिका से स्ट्रबेरी की खेती पुरे बिहार में नाम रौषन किया था ठीक उसी प्रकार औरंगाबाद जिला में अमरूद की खेती लगभग 800 हे0 कि जा रही है, अमरूद की खेती वैसे जगह की जा रही है खरीफ एवं रबी फसल नहीं लगाया जाता था अब वहॉ कृषि विभाग क मदद से अमरूद की खेती की जा रही है, जिससे किसान काफी खुश है।जिला पदाधिकारी द्वारा जिला मत्सय पदाधिकारी के द्वारा पुछा गया कि अैरंगाबाद जिला में मत्सय विभाग के द्वारा कितना तालाब का निर्माण कराया गया है एवं कितना मछल का उत्पादन प्रत्येक वर्ष हो रहा है तो उनके द्वारा बताया गया कि लगभग 800 तालाब निर्माण कराया गया है, जिसके उपरान्त इस जिले में 1200 मे0टन0 प्रत्येक वर्ष मछली उत्पादन किया जा रहा है।
पशुपालन पदाधिकारी, गव्य विकास पदाधिकारी, मत्सय पदाधिकारी आदि सभी पदिधकारी को निदेष दिया गया कि अपने अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो का प्रचार-प्रसार कर सही किसानों को लाभान्वित करना सुनिष्चित करे।
बैठक में श्री रामइश्वर प्रसाद जिला कृषि पदाधिकारी, श्रीकान्त, सहायक निदेषक, उद्यान, श्री सोनु कुमार, उप निदेषक, कृषि अभिंयत्रण, श्री रॉकी रावत, सहायक निदेषक, पौधा संरक्षण, जिला मत्सय पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमण्डल, औरगाबाद, दाउदनगर आदि उपस्थित थे।