औरंगाबाद :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक,सभी विभागों को दिया निर्देश

0

मगध एक्सप्रेस : औरंगाबाद जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में सभी विभागों के पदाधिकारी के साथ मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत किया गया।बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिले के सभी संबंधित विभाग के कल्याणकारी योजना की उपलब्धियां यथा हर घर नल-जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, जल जीवन हरियाली अभियान, हर पंचायत में 10 प्लस टू विद्यालय, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना, पंचायत सरकार भवन, प्रत्येक ग्राम पंचायत/ नगर पंचायत में खेलकूद को बढ़ावा देने हेतु स्पोर्ट क्लब का गठन, पशु चिकित्सा सेवाओं, हर खेत तक सिंचाई का पानी, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का प्रगति प्रतिवेदन पीपीटी के माध्यम से अवलोकन किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा भ्रमण किए जाने वाले गांवों में पेपर ब्लॉक, नाली-गाली मरम्मति, सार्वजनिक कुआं जीर्णोद्वार, एवं अन्य कार्यों का समीक्षा किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को यथाशीघ्र कार्य संपन्न करने का निर्देश दिए।इस बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी श्रीमती रुचि सिंह, अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, अपर समाहर्ता पीजीआरओ जयप्रकाश नारायण, उप विकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, अपर समाहर्ता आपदा, बंदोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री इफ्तेखार अहमद, वरीय उप समाहर्ता श्री मेराज जमील, जिला योजना पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, भवन निर्माण, आरडब्लुडी, डीपीएम जीविका एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed