औरंगाबाद :स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक,गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें सुनिश्चित कराने की दिशा में कार्य करें: डीएम

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय के सभाकक्ष में आहूत हुई. जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी गई.इस दौरान मातृ-शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, नियमित टीकाकरण, वेक्टर जनित रोग, गैर संचारी रोग, संस्थागत प्रसव, अस्पतालों में डायग्नोस्टिक सेवाओं की उपलब्धता, इंजरी एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों के संचालन एवं रिपोर्टिंग में आवश्यक सुधार के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न निर्देश दिए गए. निदेश दिया कि अवैध रूप से संचालित अस्पतालों तथा क्लिनिको,अल्ट्रासाउंड केन्द्रों एवं जांच केन्द्रों के विरुद्ध कार्रवाई किया जाय.

सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर सरकार के द्वारा निर्धारित सूची के अनुसार दवा एवं जांच की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों को आशा कार्यक्रमों के प्रति अपने जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया. बैठक में उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सदर अस्पताल में संचालित कुशल पुनर्वास केंद्र में प्रतिमा अधिक से अधिक बच्चों को आईसीडीएस के माध्यम से भर्ती कराया जाए.बैठक में सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह, जिला संचारी एवं गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, सभी उपाधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,जिला लेखा प्रबंधक मो.अफरोज हैदर, जिला योजना समन्वयक नागेंद्र कुमार केसरी, डीसीएम आनंद प्रकाश, अनुश्रवण पदाधिकारी अविनाश कुमार, उपेंद्र कुमार चौबे, आरबीएसके के जिला सलाहकार नीलम रानी, सभी अस्पताल एवं स्वास्थ्य प्रबंधक सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, डेवलपमेंट पार्टनर विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, यूएनडीपी, पिरामल स्वास्थ्य, सी थ्री के प्रतिनिधि एवं अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed