औरंगाबाद : जिलाधिकारी ने सभी विभागों के कार्यों एवं उसकी प्रगति का किया समीक्षा,सभी पंचायतों में खेल मैदान निर्माण हेतु सभी अंचल अधिकारी को 15 नवंबर तक भूमि चिन्हित कर एनओसी देने का निर्देश

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा समाहरणालय के योजना भवन के सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के कार्यों एवं उसकी प्रगति की समीक्षा की गई एवं संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।बैठक में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा देव कार्तिक छठ मेला- 2024 का आयोजन सफल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सभी प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी को धन्यवाद दिया ।


समन्वय समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला स्तर, सदर अनुमंडल के स्तर एवं दाउदनगर अनुमंडल सदर के स्तर पर दायर लंबित परिवाद का समीक्षा किया गया एवं सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने विभाग अंतर्गत लंबित मामलों की सूची प्राप्त कर इसका त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त समीक्षा क्रम में पाया गया कि जिला में सीपीग्राम से संबंधित 48 आवेदन, ई-डैशबोर्ड पर 278 आवेदन एवं “जनता के दरबार में मुख्यमंत्री” कार्यक्रम से संबंधित 255 आवेदन लंबित हैं। इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी द्वारा लंबित मामलों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा लोक सेवा के अधिकार (आरटीपीएस) अंतर्गत विभिन्न सेवाओं आवासीय/जाति/आय/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस एवं जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र इत्यादि से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की गई एवं इसका त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया।
इसके अतिरिक्त पेंशन, पारिवारिक लाभ, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन राशन कार्ड के लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई एवं इसका यथाशीघ्र निष्पादन करने हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा जिला विधि शाखा में लंबित CWJC एवं MJC वादों की विभाग वार समीक्षा की गई एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को ससमय प्रतिशपथ पत्र दायर कर जिला विधि शाखा में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।सभी पंचायतों में खेल मैदान निर्माण हेतु सभी अंचल अधिकारी को 15 नवंबर तक भूमि चिन्हित कर एनओसी देने का निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त सभी अंचल अधिकारी को पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर मापी करवाने का निर्देश निर्देश दिए।

इस बैठक में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त श्री अभ्येंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ सदर संतन कुमार सिंह, दाउदनगर एसडीओ श्री मनोज कुमार, बंदोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार, डीपीआरओ इफ्तेखार अहमद, डीएलओ श्री सच्चिदानंद सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती श्वेता प्रियदर्शी, वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती रत्ना प्रियदर्शनी, मेराज जमील, आलोक कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री अविनाश एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed