औरंगाबाद :नबीनगर को अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति की नई कमिटी का गठन
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के न्यू एरिया अवस्थित मारवाड़ी धर्मशाला में रविवार को नबीनगर को अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति की बैठक आयोजित किया गया।बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष संतन सिंह ने किया तथा संचालन शंकर प्रसाद ने किया। बैठक मे प्रस्ताव पारित कर सर्वसम्मति से विधिवत नई कमिटी का गठन किया गया।
जिसमें संरक्षक मंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्य सभा सासंद उपेंद्र कुशवाहा, काराकाट के सासंद राजाराम सिंह, नबीनगर के विधायक विजय कुमार सिंह, एमएलसी दिलीप कुमार सिंह,एवं पूर्व सांसद वीरेन्द्र कुमार सिंह को शामिल किया गया है। वही परामर्शदात्री समिति में उप प्रमुख लव कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बिपिन सिंह,छेदी बैठा,श्याम बिहारी सिंह,अवधेश सिंह, डॉ अशोक कुमार,गुलाम मोहम्मद उर्फ मुन्ना,उमेश सिंह सहित अन्य लोग शामिल हैं।
नई कमिटी के अध्यक्ष संतन सिंह को बनाया गया है।उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ,सरयू सिंह एवं विकेश सिंह को बनाया गया है ।जबकि महासचिव शंकर प्रसाद,संयुक्त सचिव अरविंद कुमार पासवान को ,कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह,और प्रवक्ता राजकुमार रजक को बनाया गया है ।इसके अतिरिक्त 20 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया है।
वही बैठक मे कई प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें अनुमंडल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा करने, बीडीओ एवं डीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देने,धरना देने आदि निर्णय लिया गया। वही आज से ही अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रदीप सिंह,छेदी बैठा ,रविन्द्र पाण्डेय,उमेश कुमार सिंह,सुजीत कुमार सिंह,धनंजय सिंह,सुरेंद्र सिंह,अनील,सिंह, सत्येन्द्र सिंह,अवधेश सिंह, राजकुमार रजक गुलाम मोहम्मद उर्फ मुन्ना सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।