औरंगाबाद ; मदनपुर में छठ महापर्व को लेकर बैठक
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस ;- सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आयोजित,दिये गये अहम निर्देश- लोक आस्था का महापर्व छठ के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को मदनपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अवतुल्य कुमार आर्या,अंचलाधिकारी अकबर हुसैन के साथ स्थानीय समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि बैठक मे शामिल रहे।इस दौरान कई अहम निर्देश देते हुए अधिकारियों ने कहा कि,छठ पर्व पर लोग सावधानी बरतें और आनंदपूर्वक पर्व मनाएं।कहा कि, महापर्व पर सभी घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे। जो गड़बड़ी पैदा करने वालों पर पैनी नजर रखेंगे।
बताया कि,कई नदी घाट एवं तालाबों मे बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पूजा के दौरान छठ घाटों पर ट्यूब के साथ गाेताखाेराें की टीम तैनात रहेगी। पूजा समितियों से आग्रह किया गया कि,आपलोग छठव्रतियों के लिए पर्याप्त लाइट की व्यवस्था के साथ घाटों ओर गहरे पानी से पहले बैरिकेडिंग जरूर करे। इसके साथ हीं दो चार स्थानीय गोताखोरों को भी अपने समिति में रखें।घाट की साफ सफाई के साथ घाट पर महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम और हो सके तो सीसीटीवी की भी व्यवस्था करे।अधिकारियों ने आमलोगों व जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि,वे हमारे संपर्क में रहें। किसी तरह की गड़बड़ी या हादसा होने पर सूचना दें।इस दौरान अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, अधिवक्ता सह समाजसेवी रविन्द्र कुमार सिंहा,दिलीप प्रसाद गुप्ता,राकेश सिंह,धनंजय सिंह,अरबिंद सिंह,सुबोध सिंह आदि लोग उपस्थित थे।